तेहरान। जबसे हसन नसरुल्लाह की इसराईली हमले में मौत हुई है । तबसे ईरान के उपर लगातार इस बात का दबाव पड़ रहा है कि वह कब इजराईल से कब बदला लेगा । कई समाचार एजेंसियों के मुताबिक अमेरिका को संकेत मिले हैं कि ईरान इसराइल के खिलाफ़ मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी में है।
एएफ़पी ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से और रॉयटर्स ने व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले ये ख़बर दी है कि इसराइल पर हमला करने के ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
अमेरिकी नेटवर्क सीबीएस के अनुसार व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, इसराइल के खिलाफ़ किसी भी सीधे आक्रमण के ईरान के लिए गंभीर नतीजे होंगे। उधर इसराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइल पर ईरानी हमले के गंभीर परिणाम होंगे। इसी बीच इसराइली डिफ़ेंस फोर्सज़ ने एक्स पर लिखा है कि उन्होंने बेरूत पर हमले शुरू कर दिए हैं।