कांग्रेस चलाएगी पूरे प्रदेश में आरटीआई जागरुकता अभियान

लखनऊ। मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ 2005 में डॉ0 मनमोहन सिंह की सरकार में एक अधिनियम लागू किया गया जिसे सूचना का अधिकार यानी आरटीआई का नाम दिया गया। आरटीआई के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से कोई भी जानकारी मांग सकता था या किसी भी प्रकार के सरकारी भ्रष्टाचार को उजागर करने के उद्देश्य से सूचना मांगी जा सकती है।
प्रदेश में आमजनमानस को सूचना का अधिकार के प्रति जागरूक तथा प्रशिक्षित करने के दिशा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग आरटीआई के प्रदेश चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदेश में मण्डल स्तर पर एक दिवसीय आरटीआई कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 14 सितंबर 2024 को प्रथम कार्यशाला का आयोजन लखनऊ के आर0के0 पैलेस नियर रकाबगंज में हो चुका है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्टों द्वारा उपस्थित आमजनमानस को प्रशिक्षित किया गया।
पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इसी क्रम में दिनांक 19 अक्टूबर को मुरादाबाद मण्डल के अंतर्गत जनपद बिजनौर में दिनांक 27 अक्टूबर को चित्रकूट मण्डल दिनांक 11 नवंबर को झांसी मंडल 17 नवंबर को मेरठ मण्डल तथा दिनांक 24 नवंबर को कानपुर मंडल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग आरटीआई के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य मण्डलों में भी कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसकी तिथियों की सूचना जल्द ही घोषित कर दी जायेगी।
पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मण्डल स्तरीय कार्यशाला का समापन वाराणसी मण्डल में व्यापक स्तर पर किया जाएगा जिसमें पूर्व के सभी मण्डलों में प्रशिक्षित प्रदेश वासियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग आरटीआई द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला को विभिन्न मण्डलों में प्रभावी ढंग से संचालित तथा सूचना का अधिकार विभाग आरटीआई के संगठन को गति प्रदान करने हेतु सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग आरटीआई में जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें अजय सिंह, चरण सिंह राजपूत एवं राजेश कुमार को विभाग का प्रदेश सचिव राजीव कुमार यादव को जनपद इटावा, अतुल यादव जनपद औरैया, अरविन्द सिंह राजपूत को जनपद कन्नौज, अजय पाल सिंह को जनपद कानपुर देहात, वीरेन्द्र मौर्य को लखनऊ शहर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

दान उत्सव का जश्न 2-8 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा

लखनऊ । लखनऊ फार्मर्स मार्केट द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते हुए बताया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.