Breaking News

“कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष” “अजय राय” द्वारा लगातार विभिन्न धार्मिक लोगों से सम्पर्क जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ‘अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय’ नेे राजधानी ‘यहियागंज स्थित गुरुद्वारा’ पहुंचकर गुरू ग्रन्थ साहब के समक्ष मत्था टेका एवं अरदास में हिस्सा लिया। अरदास के उपरान्त गुरुद्वारे के ग्रन्थी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को सरोपा देकर उनका स्वागत किया इस दौरान प्रदेश महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 सी0पी0 राय ने बताया कि तद्पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय दारुल उलूम नदवतुल उलमा (नदवा कॉलेज) डालीगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां के प्रेसिडेंट सैय्यद मो0 बिलाल हसनी नदवी और मौलाना जाफर मसूद हसनी नदवी एवं अन्य उलेमाओं से मुलाकात कर सामाजिक मुद्दों विशेषकर अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर चर्चा कर उनकी राय ली।

राय ने देश के हालात, शिक्षा, की सोचनीय स्थिति पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, के समय पं0 जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, स्व0 इंदिरा गांधी, स्व0 राजीव गांधी, से लेकर नरसिम्हा राव, तथा मनमोहन सिंह से लेकर अब तक सिर्फ तीन सिद्धान्तों पर चली है। 1. देश का समुचित एवं सर्वांगीण विकास। 2. देश के सामाजिक एकता को कायम रखते हुए भाईचारा बनाये रखना। 3. आखिरी पंक्ति में खडे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के सिद्धान्त पर कार्य करती आई है और आज भी कांग्रेस पार्टी उसी उसूल के लिए लड़ रही है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार सिंह, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, रमेश मिश्रा, सरदार रंजीत सिंह, नरेन्द्र दत्त त्रिपाठी, कैप्टन वंशीधर मिश्रा, राजेश सिंह काली, अमित त्यागी, पूर्व पार्षद के0के0 शुक्ला, मौजूद रहे।

 

 

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मलिहाबाद में दो लोगों की हत्या से हडकंप

मलिहाबाद । शहज़ाद खान। थाना मलिहाबाद क्षेत्र में आज डबल मर्डर से पूरे गॉव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.