Breaking News

“मोदी की राह अब कितनी मुश्किल”

नई दिल्ली । जबसे भारत की जनता ने किसी को भी बहुमत न देकर मोदी सरकार को सबसे ज्यादा संकट में डाल दिया है । इससे पहले मोदी ने कभी भी गठबंधन सरकार नहीं चलाई है । गठबंधन सरकार चलाना बहुत मुश्किल काम होता है । इसमें बहुत से फैसले झुक के भी करना पड़ते हैं जो कि मोदी ने आज तक कभी नहीं किया । नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल में कब तक प्रधानमंत्री रहेंगे और किस तेवर के साथ काम करेंगे, यह अब नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की इच्छा पर निर्भर करेगा।
पिछले दो बार से केंद्र में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिल रहा था लेकिन इस बार किसी तरह एनडीए को मिला है। ऐसे में मोदी को अपने कई एजेंडे किनारे रखने पड़ सकते हैं।

बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है और बहुमत के लिए 272 का आँकड़ा चाहिए. हालांकि एनडीए को 293 सीटें मिली हैं और यह सरकार बनाने के लिए पर्याप्त है।
चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने मिल कर 28 सीटें जीती हैं और एनडीए को बहुमत के आँकड़े तक ले गई हैं।
वहीं इंडिया गठबंधन बहुमत से 40 सीटें पीछे रह गया है.नरेंद्र मोदी के लिए ये स्थिति बहुत सहज नहीं है, बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले दो कार्यकाल में काफी मजबूत स्थिति में थे।
नरेंद्र मोदी के पास गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव भी नहीं है। गुजरात में जब वह मुख्यमंत्री थे, तब भी प्रचंड बहुमत वाली सरकार थी। हकीकत यह है कि बीजेपी की कमान जब से मोदी के पास आई है तबसे मोदी के अंहकार की वजह से एनडीए का कुनबा लगातार छोटा होता गया। अकाली दल और शिव सेना बीजेपी के दशकों पुराने सहयोगी रहे थे लेकिन उन्होनें भी मोदी की नीतियों से तंग आकर बहुत पहले से ही अलग रास्ता अपना लिया था । इस बार जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्हें सरकार चलाने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा। उनके सामने सबसे बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती होगी, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को अपने साथ बनाये रखना ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.