बेरुत। कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि इजराईल कब लेबनान के अंदर घुसकर ज़मीनी कार्यवाही शुरु करेगा । अब आईडीएफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक बयान में कहा है कि दक्षिणी लेबनान में वह ज़मीन से सैन्य कार्रवाई शुरू करने जा रहा है।
आईडीएफ ने कहा, हम दक्षिणी लेबनान में ज़मीन से सैन्य कार्रवाई करने जा रहे हैं। हम दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाएंगे। यह सैन्य कार्रवाई सीमित दायरे में होगी। ये टारगेट सीमा से लगे गाँवों में हैं। यहीं से उत्तरी इसराइल में सीमा पर बसे लोगों पर हिज़्बुल्लाह हमला करता रहता है।
यह सैन्य ऑपरेशन योजना के तहत हो रहा है, जिसकी तैयारी हाल के महीनों में हुई थी। इसराइली एयरफोर्स और आईडीएफ़ मिलकर इस सैन्य कार्यवाई को अंजाम दे रहे हैं। इसराइली एयरफोर्स पिछले कुछ दिनों से जो भयंकर बमबारी लेबनान में कर रही थी उससे अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि यह ज़मीनी हमलों के लिए रास्ता बनाना था । अब इजराईल ने अपनी जमीनी फौज को लेबनान में घुसा दिया है । खबरों के मुताबिक लेबनान की फौज ने बार्डर खाली कर दिया और पीछे हट गई है । इससे एक अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि लेबनान की फौज इजराईली फौज का मुकाबला नहीं कर सकती है । लेकिन एक दूसरा पहलू यह भी है कि लेबनान और हिज्बुल्लाह इजराईली फौज को अंदर लाकर जाल में फंसाना चाहते है । क्योंकि जमीनी लड़ाई में हिज्बुल्लाह को काफी तजुर्बा है और वह इजराईल फौज के लिए समस्या खड़ी कर सकता है ।
इसराइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने लेबनानी सरहद के क़रीब इसराइली सैनिकों से 30 सितंबर को मुलाक़ात की थी। इस दौरान गैलेंट ने कहा था, हम अपनी सारी क्षमताओं का इस्तेमाल करेंगे। आप भी इस मुहिम का हिस्सा हैं। हमें भरोसा है कि आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।
हिज़्बुल्लाह के डिप्टी लीडर शेख़ नईम क़ासिम ने कहा, इसराइल के ज़मीनी आक्रमण से निपटने के लिए हिज़्बुल्लाह तैयार है। हम इसराइल के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। क़ासिम ने अपने भाषण के आखीर में सब्र बनाए रखने की बात की।