लखनऊ । उत्तर प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है अभी बाहुबली अतीक अहमद की पुलिस सुरक्षा में हत्या का मामला पूरी तरह से थंडा भी नहीं पड़ा था वही एक और मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कोर्ट में वकील के भेष में आए हमलावर ने गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा पर जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक संजीव जीवा मुखतार अंसारी का करीबी है। कोर्ट में हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी समेत कुछ अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक वीडियो में संजीव जीवा जमीन पर गिरे दिखाई देते हैं। एक अन्य वीडियो में एक घायल पुलिसकर्मी को उनके कुछ साथी पकड़कर ले जा रहे हैं। ये मामला लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट का है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संजीव जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी हैं और बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या मामले में अभियुक्त हैं। उन पर कई और मामले भी दर्ज हैं। अधिकारियों के मुताबिक उसे आज कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक एक हमलावर को हिरासत में लिया गया है। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस घटना को लेकर वकीलों में नाराजगी है. वकीलों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
Check Also
ईरान कर सकता है इसराइल पर मिसाइल हमला-अमेरिका
तेहरान। जबसे हसन नसरुल्लाह की इसराईली हमले में मौत हुई है । तबसे ईरान के …