Breaking News

“मोदी सरकार खिलाड़ियों के प्रति निरंकुश”- निरपाल सिंह

लखनऊ। ज़ाहिद अख्तर । राष्ट्रीय लोक दल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी निरपाल सिंह तथा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा किसान के सबसे बड़े नेता चैधरी चरण सिंह ने जिस तरह से किसानों के हित में काम किया है उसे दरकिनार करना इस देश के लिए नमुमकिन है। उन्होंने किसानों के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई अपने जीते जी लड़ी और अब उनके बताये हुए मार्ग पे चलकर राष्ट्रीय लोक दल भी किसानों के हित की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का काम कर रही है। पूरी किसान बिरादरी की केंद्र की मोदी सरकार से मांग है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा माने जाने वाले चैधरी चरण सिंह को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। चैधरी निरपाल ने बताया कि हमारे वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा सोच वाले युवा नेता चैधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में हम इस लड़ाई को तब तक लड़ते रहेंगे जब तक किसानों की जायज मांग पूरी न हो जाएं। न तो केंद्र सरकार ने किसानों को एमएसपी पर कोई कानून बनाया जिससे किसानों को लाभ मिल सके न ही बकाया गन्ना भुगतान किया न ही गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित किया गया। देश के युवा को अग्निवीर के नाम पर छला गया है।

हल्की धाराओं में भाजपा सांसद के खिलाफ किया गया मुकद्मा दर्ज

आरएलडी खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी निरपाल सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का खिलाड़ियों के प्रति हमेशा से निरंकुश रवैया रहा है। यही कारण है कि हमारी देश का नाम देश विदेश में रोशन करने वाली महिला पहलवानों को आज तक इंसाफ नहीं मिला। तीन महीने तक राजधानी दिल्ली के जंतरमंतर पर प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया और उनके साथ यौन उत्पीड़न करने वाले भाजपा सांसद बृज भूषणशरण सिंह के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया जिसके बाद सांसद को जमानत भी तुरंत मिल गई और आज भी सीना चैड़ा कर हमारे पहलवानों को मुंह चिढ़ा रहा है। .

‘चौधरी चरण सिंह संदेश यात्रा आगामी 10 दिसंबर से’

चौधरी निरपाल सिंह ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा किसानों के मसीहा हमारे आदर्श चैधरी चरण सिंह जी को याद करते हुए उनके संदेश को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के लिए आरएलडी खेल प्रकोष्ठ अपने युवा नेता चैधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में ‘चैधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा’ का शुभारंभ आगामी 10 दिसंबर को करेगी। यह यात्रा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ तथा गाजियाबाद होते हुए 23 दिसंबर को जिस दिन चैधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि है दिल्ली के किसान घाट पर जाकर समाप्त होगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पशुसेवा के कार्यों को पशु विज्ञान के माध्यम से भलीभांति संपादित करें -धर्मपाल सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पशुधन दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published.