नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद महेश शर्मा ने बताया कि रविवार, 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मीडिया से बात करते हुए शर्मा ने कहा ‘‘आज हमें सूचना मिली है कि 9 तारीख को छह बजे शाम को शपथ ग्रहण होगा।
शर्मा ने कहा, ‘‘विकसित भारत का जो हमारा संकल्प है, उसे हम पूरा करेंगे। जो बचे हुए कार्य हैं, उन्हें पूरा करेंगे. सभी सहयोगी दलों ने विश्वास जताया है। एनडीए पहले से ज्यादा मजबूत होकर निकला है. एनडीए पहले से और ज्यादा पारदर्शी होकर निकलेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन के जो लोग ईवीएम पर दोष लगाते थे. आज उनकी आवाज बंद हो गई है. मैं समझता हूं कि भारत के भविष्य के लिए आज बहुत सुनहरा दिन था.‘‘।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …