नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए। शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई। इस दौरान टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। नरेंद्र मोदी के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भारत के पास मोदी जी के तौर पर सही समय पर सही नेता मिला है।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश के विकास का काम और आगे बढ़ेगा। उनके नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल मिल कर काम करेंगे।
जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है। ये देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले पांच साल तक देश का नेतृत्व करें ।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …