लखनऊ।
राज्यपाल जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के अंतर्गत आज सातवें दिन राजभवन में जारी विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में नुक्कड़ नाटक तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
राजभवन के छोटे लॉन में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘पर्यावरण की रक्षा‘‘ एवं ‘‘कुदरत की दास्तां‘‘ नामक नुक्कड़ नाटक की प्रभावी प्रस्तुति की गई। नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला गया, जिसमें प्लास्टिक का बढ़ता इस्तेमाल, कूड़ेदान की अनदेखी, ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, फोन रेडिएशन, कीट नाशक पदार्थों के प्रयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति सचेत किया गया एवं इस संदर्भ में निदान बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया। द्वितीय नाटक का विषय ‘‘कुदरत की दास्तां‘‘ के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने ‘पेड़ लगाओ-धरती बचाओ‘ का संदेश देते हुए प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, वनों की कटाई पर रोक, शिकार पर प्रतिबन्ध एवं गोमती नदी को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियांे ने नदी किनारे वृक्षारोपण, सोलर लाइट का प्रयोग, नदियों को स्वच्छ रखने, अनावश्यक ऊर्जा की खपत नहीं करने, जल संरक्षण आदि हेतु लोगों से अपील की।
आज आयोजित दूसरे कार्यक्रम के तहत गांधी सभागार राजभवन में लखनऊ स्थित सभी विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता ‘स्वच्छता अभियान‘, ‘पर्यावरण रक्षण ही जीवन‘, ‘स्वच्छ मन तथा स्वच्छ जीवन सफलता की पूंजी‘, ‘गंदगी को दूर भगाओ-स्वच्छ भारत बनाओ‘ एवं ‘स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है‘ जैसे विषयों पर आधारित थी। प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी शिक्षा,श्री राज्यपाल डॉ0 पंकज एल0 जानी, लखनऊ अवस्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं राजभवन के अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
Check Also
स्टार्टअप लिटफेस्ट 1.0 में हुई न्यु स्टार्टअप पर चर्चा
लखनऊ। गांधी जयंती के अवसर पर लखनऊ के बलरामपुर गार्डन में स्टार्टअप लिटफेस्ट 1.0 का …