Breaking News

मणिपुर में वो हो रहा है जो आप देख भी नहीं पाएंगे- मनोज झा

नई दिल्ली । मणिपुर में पिछले कई महीने से जो हिंसा हो रही है उससे वहाॅं के दोनों मुख्य समुदायों में खाई बहुत गहरी कर दी है और निरंतर गहरी होती जा रही है । जिसको जितनी जल्दी हो सके खत्म करने की ज़रुरत है। इसी सिलसिले में शनिवार को मणिपुर के दौरे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसद पहुंचे। 21 सांसदों में से एक आरजेडी के सांसद मनोज कुमार झा भी थे। अपने दौरे से लौट कर उन्होंने मणिपुर का हाल बयां करते हुए कहा, “मणिपुर को रणनीति नहीं, मरहम की जरुरत है। मरहम रणनीति का हिस्सा नहीं हो सकता. वहां समुदायिक रिश्ते बिखर गए हैं, तार-तार हो गए हैं। हमारे पास क्या विकल्प है यही कि हम न्याय के साथ शांति की अपील करे। स्टूडेंट्स का करियर दांव पर लगा हुआ है, इंटरनेट शटडॉउन है, अफवाह उड़ायी जा रही है. कमोबेश वहां के रिलीफ कैंप और लोगों को देखने के बाद लगता है कि अगर सरकार अभी भी प्रो एक्टिव ना हो, अभी भी पीएम संसद में आकर संदेश ना दें तो क्या बचा है। “मणिपुर के लोग अपनी सामूहिक पीड़ा को जल्दी भूलेंगे नहीं. मीडिया एजेंसियों के लोग हैं वहां, उनसे पूछिए, आप वो देख नहीं सकते, वहां टिक नहीं पाएंगे, भावनाओं पर काबू नहीं कर पाएंगे और ये सब तीन महीने से चल रहा है। बीते तीन महीने से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा जारी है. अब तक 180 लोगों की मौत इस हिंसा में हो चुकी है और कई हजार लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.