बेंगलुरु। विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में इस बात का इषारा कर दिया है कि 2024 के चुनाव में वह लोग भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी करेंगे । इसका एहसास भी सरकार को होने लगा है कि यह विपक्ष की एकता मौजूदा सरकार के लिए खतरे की घंटी है । निष्चित रुप से इस गठबंधन में जिस तरह से बड़े विपक्षी दल एक सुर में एकता दिखा रहें जिससे यह एहसास होता है कि विपक्ष अब करो या मरो की तरह काम करने के लिए कटिबद्ध है । बेंगलुरु की मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मुंबई की अगली मीटिंग में इस गठबंधन के ग्यारह सदस्यों की समन्वय समिति बनाई जाएगी और मुंबई में ही गठबंधन का संयोजक तय किया जाएगा। माना जा रहा है कि ‘इंडिया’ की समन्वय समिति में बड़े दलों के सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। इनमें कांग्रेस, टीएमसी, आप, शिवसेना, एनसीपी, वाम दल और समाजवादी पार्टी जैसे दलों के सदस्य हो सकते हैं। नीरजा चैधरी कहती हैं विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम बहुत रोचक रखा है, अभी तक वो जो बात करते थे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की वो जनता तक पहुंच नहीं पा रही थी, लेकिन ‘इंडिया’ सबको समझ में आएगा ।
वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चैधरी के मुताबिक, अब विपक्ष कहेगा एनडीए बनाम इंडिया है, नरेंद्र मोदी बनाम इंडिया है. आइडिया ऑफ इंडिया हमारा है। अब यह आम आदमी को समझ में आएगा। इसमें आम आदमी पार्टी भी है, तृणमूल कांग्रेस और वाम दल भी हैं यह नया ग्रुप है। संभव है कि सोनिया गांधी इसकी अध्यक्ष बनें और नीतीश कुमार संयोजक। प्रमोद जोशी का मानना है कि एक होता है टैक्टिक और एक होती है स्ट्रैटेजी, इस समय कांग्रेस जो कुछ स्वीकार कर रही है वह उसकी इच्छा नहीं, बल्कि रणनीति है और यह ‘इंडिया’ भी कांग्रेस का दिया हुआ लगता है क्योंकि इसके शुरुआती दो शब्द ‘इंडियन नेशनल’ कांग्रेस पार्टी के शुरुआती नाम से लिया गया है। पुष्पेंद्र कुमार का मानना है कि कांग्रेस अन्य दलों के नेताओं को संदेश देना चाहती है कि नए गठबंधन में सबका महत्व होगा, जो कि बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं दिखता है।