चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन में अब किसान की पहली बार जान चली गई । 21 फरवरी को बैरिकेड तोडने को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित शंभु और खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को अफरा-तफरी का आलम रहा। तनाव भरे इस माहौल के बीच खनौरी में एक युवा किसान की गोली लगने से मौत होने की खबर आई है। किसान संगठनों के साथ – साथ पंजाब सरकार ने इस युवक की मौत की पुष्टि की है।
हालांकि, हरियाणा पुलिस ने किसान आंदोलन में किसी भी किसान के मारे जाने की खबर को अफवाह करार दिया गया है। खनौरी बॉर्डर पर मौजूद जसवीर सिंह शुभ के करीबी रिश्तेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शुभकरण सिंह, किसानों और पुलिस के बीच हो रहे गतिरोध की जगह से करीब 500 गज पहले खेतों में खड़ा था। उन्होने कहा, ‘‘तभी अचानक शुभ को गोली लगी और वो गिर गया.‘‘
इसके बाद शुभ को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। बाद में उन्हें पटियाला के रजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुभकरण सिंह बठिंडा जिले के बालोन गांव के रहने वाले थे।
वह अपने परिवार में कमाने वाले अकेले शख्स थे। और अपने चाचा बलजीत सिंह के साथ खेती-किसानी करते थे। उनके परिवार के पास मात्र दो एकड़ जमीन थी। लेकिन वे लीज पर 15 एकड़ जमीन लेकर खेती कर रहे थे ।
Check Also
“लखनऊ में बिल्डंग गिरने से कई लोगों की मौत”
लखनऊ । लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में देर रात मलबे से …