“मौलाना आजाद की 66वीं पुण्य तिथि पर सेमिनार का आयोजन”

लखनऊ । मौलाना आजाद मैमोरियल अकादमी लखनऊ की ओर से देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना आजाद की 66वीं पुण्य तिथि के अवसर पर मौलाना आजाद अपने पत्रों के आलोक के शिक्षक पर एक संगोष्ठी इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज इंदिरा नगर लखनऊ में आयोजन किया गया ।
मुख्य रुप से पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री शैलेन्द्र सागर व मानू हैदराबाद के प्रोफेसर अजीजुद्दीन हुसैन , श्री शारिक अल्वी , ख्वाजा फैजी यूनुस , ख्वाजा सैफी यूनुस , कल्पना श्रीवास्तव , श्री शारिक अल्वी ने मौलाना आजाद को आजाद कराने से लेकर उसके के नव निर्माण में अहम भूमिका निभाई विशेष रूप से उनका 10वर्ष शिक्षा मंत्री के रूप का कार्यकाल जिसमे बड़े शिक्षा संस्थानों का निर्माण ,साहित्य अकादमी से लेकर नाटय कलां , सांस्कृतिक काउंसिल आई आई टी, व यू जी सी उन्हीं की देन हैं। उन्हों ने पुरुषों के साथ महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया । उनके लेख और पत्रों से पता चलता है उनका पूरा जीवने देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित था।
वो एक निर्भीक पत्रकार थे उन्हों ने अपने साप्ताहिक पत्रिका अल हिलाल के माध्यम से अंग्रेजों की बांटो और राजनीत करो की पालीसी को उजागर कर हिंदू मुस्लिम एकता पर जोर दिया। इस एकता के हथियार से सबको साथ लेकर अंग्रेजों देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया ।
अपने भाषण में पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री शैलेन्द्र सागर ने कहा देश को शिक्षा , स्वास्थ्य , आर्थिक उन्नति के साथ वासुदेव कुटुम्बक्म की परंपरा को मजबूत करना होगा । हम देश को विकसित राष्ट्र उसी वक्त बना सकते जब देश मे रहने वाले सभी वर्ग अपनी अपनी क्षमता अनुसार योगदान प्रदान कर देश को स्वालंब बना सकते हैं आज देश के 65करोड़ युवा और छात्रों को चाहिए किताबी शिक्षा के साथ ज्ञान वर्धन के लिए अपने अध्ययन को विकसित करें । राष्टीय एकता हमारे देश की मूल धरोहर है उसे मजबूत करने के हर संभव प्रयास करना चाहिए।
कल्पना श्रीवास्तव ने कहा मौलाना आजाद ने महिला शिक्षा पर बल दिया वो एक शिक्षित और आदर्श नारी के रूप में देश की महिलाओं हर क्षेत्र में देखना चाहते थे ।
इरम एजुकेशनल सोसायटी के सचिव श्री ख्वाजा सैफी यूनुस ने मौलाना को भावभ्ीानी श्रद्धांजलि पेश करते हुए कहा मौलाना आजाद जैसा व्यक्तित्व सदियों में पैदा होता है। उन्हों ने शिक्षा में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा आज देश में शैक्षिक तकनीकी , वैज्ञानिक , साहित्य के क्षेत्र में जो उपलब्धियां नजर आती हैं वह उन्ही की देन है मगर उनके व्यक्तित्व को देश को 2 पर्सेंट युवा भी नही जानता । देश की महान विभूतियों के कार्यों उनके बलिदानों को आज की युवा नस्ल को बताने की आवश्यकता है।
अध्यक्ष श्री शारिक अल्वी ने कहा आज देश को अच्छी शिक्षा के साथ नैतिक और आदर्श मूल्य की बेहद आवश्यकता है उन्हों कहा मौलाना आजाद का मानना था शिक्षा को ज्ञान भण्डार के लिए अर्जित करना चाहिए । उन्हों ने कहा महान पुरुषों की जीवनी से हमे ज्ञान प्राप्त कर सबका साथ सबका विकास करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। गोष्ठी पर छात्र छात्राओं ने प्रश्न भी किए ।
इस अवसर पर मौलाना आजाद के पत्रों का संग्रह पुस्तक का विमोचन भी किया गया । संचालन अकादमी के महासचिव श्रींए क्यू हाशमी ने किया

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.