“अफगानिस्तान की शानदार जीत”

चेन्नई। अफगानिस्तान ने बड़ा उलट फेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया । इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि कितनी भी दुशवारियाॅं हों लेकिन सच्ची लगन इंसान के इरादे को मज़बूत बना देती है । दशकों से तमाम तरह की दुश्वारियों से जूझ रहे अफगानिस्तान के नागरिकों को वहाँ की क्रिकेट टीम ने खुश होने का मौका दिया है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। यह जीत अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक है कि इतने बड़े मुकाबले में उसको इतनी बड़ी जीत हासिल हुई ।

पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 282 रन बनाये जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट पर ही 286 रन बनाकर जीत अपने पाले में कर ली ।
पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 92 गेंदों पर 74 रन बनाये और शफीक ने 75 गेंदों पर 58 रन बनाये । इसके जवाब में अफगानिस्तान के ज़ादरान ने 113 गंेदो पर 87 रन रहमत ने 84 गेंदों पर 77 रन, गुरुबाज़ ने 53 गंेदों पर 65 रन व हशमतुल्ल्लाह ने 45 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली ।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में पहली बार हराया है। सोमवार को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जादरान ने कहा कि उनकी ट्रोफी उन अफगान नागरिकों के लिए है, जिन्हें पाकिस्तान से जबरन निकाला जा रहा है। अफगानिस्तान ने इससे पहले पाकिस्तान से सात वनडे खेले थे लेकिन सबमें हार मिली थी।
आठवें मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान को हराने में कामयाबी मिली है। इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड को हरा चुका है.
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ के एक्स अकाउंट पर भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को मुबारकबाद दी गई है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

ईरान कर सकता है इसराइल पर मिसाइल हमला-अमेरिका

तेहरान। जबसे हसन नसरुल्लाह की इसराईली हमले में मौत हुई है । तबसे ईरान के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.