लखनऊ। उ0प्र0 में कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर तथा अन्नदाताओं की आमदनी की प्रचुर संभावनाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री अवनीश कुमार अवस्थी और श्री के.वी. राजू के द्वारा हैदराबाद (तेलंगाना) में सीड पार्क, भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के श्री अन्न अनुसंधान संस्थान का बुधवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कृषि विभाग के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।
भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान, राजेंद्रनगर में वहाँ के वैज्ञानिकों के साथ धान की उत्पादकता बढ़ाने हेतु मौसम प्रतिरोधी, जल जमाव तथा कम पानी में होने वाले वेराइटी को विकसित किये जाने पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त कुपोषण के समाधान के दृष्टि से जिंक, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से युक्त (फ़ोर्टिफ़ाइड) बीज की वेराइटी निकालने और उत्तर प्रदेश में अपने नालेज और टेक्नोलॉजी के प्रसार के दृष्टि से परस्पर सहयोग करने के लिए आग्रह किया। उनसे समय सीमा में इस प्रस्ताव के लिए एमओयू किया जाय, जिससे धान के उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका अदा कर सके।
मा0 मुख्यमंत्री जी के सलाहकार श्री अवनीश कुमार अवस्थी तथा श्री के0वी0 राजू ने अपने सुझाव में कहा कि प्रतिकूल मौसम में भी धान की अच्छी पैदावार कैसे ली जाये इस पर भी चावल के शोध में लगे हुए वैज्ञानिकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को चावल तथा मोटे अनाज के उत्पादन के क्षेत्र में नवाचार अपनाने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही मोटे अनाजों की प्राकृतिक खेती में किसानों को आय के अधिक अवसर सृजित करने पर चर्चा की।
इस दौरान प्रमुख सचिव कृषि श्री रविंद्र सिंह, निदेशक कृषि, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण के निदेशक श्री एस.बी. सिंह, अपर निदेशक बीज/परिक्षेत्र श्री अरविंद कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि बीज एवं प्रक्षेत्र श्री ए.के. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक कृषि श्री बीपी सिंह, नोजीवीडू सीड कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री के. प्रवीण कुमार, श्री राम सीड कंपनी के एम.डी. श्री राम बाबूजी, कावेरी सीड कंपनी के सप्लाई चौन के हेड श्री एस.पी. राव, उपस्थित रहे।