मंगलोर । तारिक़ खान । इस बार के कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने लगता है कि जनता की नव्ज़ समझ ली है और वह उसी को लेकर चुनाव प्रचार कर रही थी जिसका नतीजा पहले हिमाचल प्रदेश में दिखा और अब जबरदस्त तरीके से कर्नाटक में दिखा । इस बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अगुवाई में पूरे कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने एग्रेसिव प्रचार किया और जनता के मुद्दों पर चुनाव को बनाये रखा । जबकि बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव को धार्मिक मुद्दों पर लेजाने का पूरा प्रयास किया । कर्नाटक की जनता ने यह दिखा दिया कि अब चुनाव जनता के मुद्दों पर ही लड़ा जायेगा । यह एक अच्छी शुरुआत है कि अब देश के लोग धार्मिक मुदद्ो पर चुनाव नही लड़ना चाहते बल्कि गरीबी, बेरोज़गारी शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य जनता के मुद्दों पर ही वोट करना चाहते है ।
अब सभी पार्टियों को इस पर ही ध्यान देना होगा । कांग्रेस ने इस बार के कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को अपनी बनाई पिच पर ही बैटिंग करवाई और ऐसा लगता है कि पहली बार भाजपा कांग्रेस के जाल में फंसी । वोटिंग के बाद से ही लगभग सारे एक्जिट पोल ने इस बात का इशरा कर दिया था कि कांग्रेस भारी बहुमत से कर्नाटक में सरकार बनायेगी । जैसे ही आज गणना शुरु हुई कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर बढ़ने लगी । कांग्रेस ने कुल 224 विधान सभा सीटों में सरकार बनाने का आंकड़ा 113 पार किया तो कांग्रेस खेमें में खुुशी का ठिकाना नहीं रहा । कांग्रेस ने 136 सीटें जीतकर भारी मतों से व भारी बहुमत से सरकार बनाली । कांग्रेस को इस बार लगभग 43 प्रतिशत वोट मिले जो भाजपा को मिले वोटों से 7 प्रतिश्त ज्यादा है। इसकी वजह से भाजपा 65 सीटों पर सिमट गई । जेडीएस 19 सीटों पर व दो सीटे अन्य को मिलीं । कर्नाटक की हार भाजपा के लिए बड़ झटका है जिससे उसे दक्षिण भारत में घुसने में और ज्यादा परेषानी का सामना करना पड़ेगा जो कि निश्चत रुप से आसान नही होगा । कर्नाटक की जीत से कांग्रेस व उसके समर्थकों का मनोबल निश्चित रुप से बढ़ेगा जिसका फायदा उसको आगामी राज्यों के चुनाव में मिल सकता है ।