नई दिल्ली । भाजपा की नीतियों से परेशान विपक्षी दल अब मिलजुलकर उसका मुकाबला करने जा रहे हैं । जो निश्चित रुप से भाजपा के लिए परेशानी खडी करेगा । और भाजपा की 2024 की राह को मुशिकल में डालेगा । अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस और सपा का समझौता हुआ है । और अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए समझौता किया । आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता भी हो गया हैं।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साझा प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी है। दिल्ली में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. आम आदमी पार्टी चार सीटों पर जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगीं।
वहीं गुजरात की 26 में से 24 सीटों पर कांग्रेस जबकि दो सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। वहीं हरियाणा में कांग्रेस नौ सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। चंडीगढ़ में सिर्फ कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि गोवा में भी सिर्फ कांग्रेस के ही उम्मीदवार उतारे जाएंगे। वहीं पंजाब में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी
Check Also
मोहन भागवत पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ़ एफ़आईआर
नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला …