Breaking News

उ0 प्र0 में महिलाओं के खिलाफ़ अपराधिक घटनाएं भाजपा सरकार की महिला सुरक्षा नीति की पोल खोल रही है-अजय राय

अयोध्या। जनपद अयोध्या के राम मंदिर में सफाई कर्मी के रूप में कार्य करने वाली एक 20 वर्षीय युवती जो कि बीए अंतिम वर्ष की छात्रा भी है। मंदिर परिसर में अपराधियों द्वारा युवती को तीन अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उक्त घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद अयोध्या के रौनही थाना अंतर्गत गांव गोपीनाथपुर पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मिलकर घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा पार्टी की ओर से आर्थिक सहायात के रूप में 25000 पच्चीस हजार रूपये का चेक दिया और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का आश्वासन दिया ।

पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भाजपा शासित सभी राज्यों की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। प्रदेश में आए दिन महिलाओं एवं बच्चियों के खिलाफ़ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं जो भाजपा सरकार की महिला सुरक्षा नीति की पोल खोल रही है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार महिलाओं के प्रति अपराधों को रोक पाने में विफल हो चुकी है। अपराधियों द्वारा निरंकुश होकर घटनाओं को अंजाम देना प्रशासन की नाकामी का परिणाम है। प्रदेश में पनपता असुरक्षित वातावरण हमारी बहन-बेटियों की स्वतंत्रता एवं उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश लगा रहा है।

श्री राय ने कहा कि शासन प्रशासन में बैठे लोग शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें कि देश की आधी आबादी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसकी है और वह कब अपनी आंख खोलेंगे।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय के साथ पूर्व विधायक इंदल रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, प्रदेश महासचिव मनोज गौतम, जय कारण वर्मा, प्रदेश सचिव सुरेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुसूईया शर्मा, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, प्रदेश सचिव अनामिका यादव, जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ,महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रधान यादव ,लाल मोहम्मद, एससी एसटी जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ,आजाद चौधरी ,रिशु सिंह, रमोट पासी सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जरूरतमंद किसानों को केसीसी ऋण का समय पर लाभ दें बैंक-कृषि मंत्री

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को विधानभवन में बैकांे तथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.