नई दिल्ली । केजरीवाल सरकार पिछले काफी समय से केन्द्र सरकार पर आरोप लगाती रही है कि वह जांच एजेंसियों के माध्यम से मेरी सरकार को परेशान कर रही है । केजरीवाल कई बड़े नेता पहले से ही जेल में हैं । अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों के यहां छापेमारी की है। दिल्ली में कम से कम 10 जगहों पर ईडी ने छापे मारे हैं। ये साफ नहीं है कि ईडी ने ये छापे पहले से जिस केस की जांच चल रही है उसके तहत मारे हैं या फिर ये छापे किसी नए केस में मारे जा रहे हैं। ईडी की टीम केजरीवाल के पीएस विभव कुमार, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के कार्यालय पर पहुंची है।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं, उन्होंने कहा है, “हमारे नेताओं को चुप कराने के लिए ईडी की छापेमारी हो रही है. उन्हें एक रुपया भी नहीं मिलेगा।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …