Breaking News

“जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ी समाज सेवा” – आदित्य चौधरी

लखनऊ । ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन , सामाजिक संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण एवं भंडारे का आयोजन लॉर्ड अय्यप्पा टेंपल, विनीत खंड गोमती नगर, लखनऊ पर किया गया। कम्बल वितरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार उपनिदेशक(से0नि0) कृषि विभाग उ0प्र0 सरकार उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार उपनिदेशक(से0नि0) कृषि विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा बड़ी तादाद में आये निर्धन व्यक्तियों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया और मौजूद लोगों ने भण्डारे में भोजन भी ग्रहण किया।
ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन के सचिव आदित्य चौधरी  ने बताया कि आलमाइटी शिवा एसोसिएशन संस्था जनहित के लिए जो प्रयास कर रही है वह अतुलनीय है। उन्होने कहा कि आज हमारे समाज के बीच तमाम ऐसे परिवार हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। हमें जरूरतमंदों की सदैव मदद करने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी तभी हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। उन्होने इस मौके पर संस्था द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में लोगों को कम्बल वितरित किया एवं भण्डारे में भाग लिया।
चैधरी ने आगे बताया कि आलमाइटी शिवा एसोसिएशन अपने दायित्यों और समाज के प्रति कर्तव्यों का पूरी तरह पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि समय≤ पर जहां गरीबों, झोपड़पट्टिों में गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री, गरीबों को राशन एवं वस्त्र वितरण किया जा रहा है वहीं अब ठण्ड के दिनों में कम्बल वितरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि संस्था लगातार अपने उद्देश्यों को लेकर समाज की हर प्रकार से मदद करने के लिए सदैव आगे रहेगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौधरी , सचिव आदित्य चौधरी, संस्था के सदस्य रविकान्त चैधरी मुख्य व्यवस्था अधिकारी से0नि0 राज्य सम्पत्ति विभाग उ0प्र0 शासन, अयप्पा मंदिर के अध्यक्ष सोमन पिल्लई, अयप्पा मंदिर के महासचिव ओमन्ना कुट्टन, सारिका कुट्टन, अभिनव कुट्टन, शशिकांत, मीरा कुमारी, विजय शंकर सिंह, मंजू चैधरी, नीतू सिंह, मीरा, शुभम, जैस्मीर चैधरी, के0एस0 चैबे, कमलेन्द्र सिंह आदि तमाम लोग भी मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आग लगाने के लिए उकसाने पर 7 अज्ञात लोागों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

शाहजहांपुर। अभिनय गुप्ता। पुलिस कार्यालय में घुसकर अपने ऊपर तरल पदार्थ डालकर आग लगाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.