Breaking News

“इसराइली सेना ने अपने ही तीन नागरिकों की जान ले ली”

“इसराईल और फिल्स्तीन की जंग” को दो महीने से ज्यादा हो गये हैं । इजराईल ने यह नहीं सोचा होगा कि वह कुछ लोगों के एक संगठन को इतने दिनों के बाद भी काबू नहीं कर पायेगा। सात अक्टूबर के हुए हमले में हमास के लड़ाके जिन बंधकों को पकड़ कर ले गये थे उनमें से कुछ को समझौते के बाद छोड़ दिया गया था । लेकिन अभी भी बड़ी तादाद में इजराईल के बंधक हमाज के कब्जे में हैं । दो महीने से भी अधिक समय से जंग कर रहे इजराईली फौजी लगता है कि बहुत तनाव में आ गये हैं क्योंकि उनके हिसाब से वह नहीं हो पा रहा है जिसकी उन्हें उम्मीद रही होगी । इसी तनाव का ही कारण है कि इजराईली फौज ने अपने ही तीन नागरिकों की हत्या कर दी। गजा शहर में इसराइली सैनिकों को सफेद कपड़ा दिखाने के बावजूद सैनिकों ने तीनों बंधकों पर गोली चला दी जिससे उनकी मौत हो गयी।
इसराइली सेना के अधिकारी ने कहा कि ये यह मामला ‘रूल्स ऑफ एंगेजमेंट के खिलाफ‘ यानी ‘युद्ध के इसराइली नियमों के विरूद्ध‘ था। इसराइली सेना इस मामले की उच्च स्तर पर जांच कर रही है।
इसराइली सैनिकों ने अपने तीन “बंधक- योतम हैम (28 साल) समीर तलाल्का (22 साल) और एलोन शमरिज (26 साल) ” को शेजेया में गोली मार दी थी दरअसल गजा सिटी में अभी भी इसराइली सेना को हमास के लड़ाकों से कड़ी चुनौती मिल रही है। इस मामले में इसराइली सेना ने कहा है कि उनसे ‘गलती‘ हुई और उन्होंने इन तीन बंधकों को खतरा समझा था ।
इस बीच तीन बंधकों की इजराईली फौज के द्वारा हत्या किये जाने के बाद, इसराइल की राजधानी तेल अवीव में बंधकों के परिजन ने उन्हें छुड़वाने के लिए सरकार पर दबाव डालना शुरू कर दिया है। हजारों इसराइली नागरिक तेल अवीव में म्यूजियम ऑफ आर्ट के बाहर जमा हुए और उन्होंने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि बंधकों को जल्द से जल्द छुड़ाया जाए। इस जगह को अब ‘होस्टेज स्क्वायर‘ कहा जा रहा है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.