तेहरान । जबसे इजराईल ने फिलस्तीन पर हमला करके मासूम लोगों की हत्या करना शुरु किया है तब से ईरान लगातार इजराईल का विरोध करता आ रहा है । तबसे ही ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी इजराईल के निशाने पर थे । इसी वजह से कुछ लोग रईसी की मौत पर शक ज़ाहिर कर रहे है । ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। राष्ट्रपति रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री भी सवार थे और उनकी भी मौत हो गई है। राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश रविवार को हुआ था लेकिन मौत की पुष्टि सोमवार को मलबा मिलने के बाद हुई।
https://en.irna.ir/news/85483055/Dead-bodies-of-Pres-Raisi-companions-transported-to-Tabriz
इस हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हुई है। ईरान की कैबिनेट ने अपने आधिकारिक बयान में राष्ट्रपति की मौत पर संवेदना जताई है और कहा है कि ईरान की शासन व्यवस्था पहले की तरह ही चलती रहेगी। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में बॉडीगार्ड, पायलट, को पायलट, सुरक्षा प्रमुख जैसे अधिकारी भी सवार थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि क्रैश में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया था।
हेलिकॉप्टर क्रैश जिस जगह पर हुआ था, वहाँ मौसम ख़राब था. इस वजह से घटनास्थल तक पहुँचने में बचावकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। राष्ट्रपति रईसी रविवार को अजरबैजान में किज कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे। इस उद्घाटन के बाद रईसी तबरेज शहर की ओर जा रहे थे. तबरेज ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत की राजधानी है. इसी दौरान रास्ते में हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ। जहाँ हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, वह इलाका तबरेज शहर से 50 किलोमीटर दूर वर्जेकान के पास है ।