Breaking News

“उम्मीद है कि अब 69 हजार शिक्षको को न्याय मिलेगा – अखिलेश यादव”

आज़मगढ़। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अभी आये हाईकोर्ट के फैसले पर जमकर सरकार पर निशाना साधा । मौका था समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ जिले के लालगंज में त्रिवेणी ट्रामा सिटी एण्ड मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल के उद्घाटन का। कार्यक्रम का आयोजन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ0 अभिषेक राय एवं निदेशक डॉ0 सुभी राय ने किया था। डॉ0 अभिषेक राय ने हॉस्पिटल में सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल आने वाले समय में पूर्वांचल के सबसे अच्छे अस्पतालों में स्थान बनायेगा और जनता की सेवा करेगा।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने हॉस्पिटल शुरू करने के लिए डॉ0 अभिषेक राय और उनके परिवार को बधाई दी। इस क्षेत्र में इस तरह का आधुनिक अस्पताल खुलने से मरीजों को समय पर इलाज मिल जाएगा। उनकी मदद होगी। डॉ0 अभिषेक राय के परिवार ने इस क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा काम किया। डॉ0 अभिषेक राय उसी काम को आगे बढ़ा रहे हैं और एक अच्छा अस्पताल खोलकर लोगों की सेवा के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सरकारों की प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन सरकार को जो काम करना चाहिए बीजेपी की सरकार ने उसे नहीं किया।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि अपने हक के लिए 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बहुत लम्बा संघर्ष किया। हमें उम्मीद है कि उन बच्चों को न्याय मिलेगा। बच्चों की मांग पूरी होगी। उनके साथ नाइंसाफी नहीं होगी। उनको हक मिलेगा। ये शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी बहुत परेशान हुए हैं। सरकार ने इनको बहुत अपमानित किया। मुख्यमंत्री आवास गये हों, या मंत्रियों के आवास, जहां भी गये हैं उन्हें अपमानित होना पड़ा। उम्मीद हैं कि सरकार उनके साथ भेदभाव और अन्याय नहीं करेगी।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया है। समाजवादी सरकार में पूर्वांचल को आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली समेत कई जिलों में मेडिकल कॉलेज दिये गये थे लेकिन भाजपा सरकार उन्हें सुचारू ढंग से नहीं चला पा रही है। मेडिकल कॉलेजों में न मेडिकल स्टाफ पूरे है न दवा और टेक्निकल स्टाफ भी नहीं है। मशीन चलाने वाले नहीं है। मेडिकल कॉलेज खण्डहर की तरह दिखाई दे रहे है। गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।
उद्घाटन समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एमएलसी बलराम यादव, आजमगढ़ से लोकसभा सदस्य श्री धर्मेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री दुर्गा प्रसाद यादव, श्री दरोगा प्रसाद सरोज, श्री राजीव राय, विधायक डॉ0 संग्राम यादव, एमएलसी श्री गुड्डू जमाली, जिलाध्यक्ष श्री हवलदार सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्री चन्द्रदेव राम करेली, श्री राम आसरे विश्वकर्मा, श्री बेचई सरोज, श्री विजय यादव, श्री मनोज राय धूपचंडी, श्री एस.के. राय, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनीत कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.