Breaking News

“संसद की सुरक्षा में चूक” मामले में पुलिस ने यूएपीए के तहत दर्ज किया केस

नई दिल्ली । संसद हमले की वर्षगांठ के अवसर दो लोगों ने संसद की सुरक्षा को तार-तार करके संसदों के जीवन को खतरे में डाल दिया । सत्र के दौरान हुए इस हमले में संसद भवन के अंदर अफरा तफरी मच गई । संसदों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को पकड़ लिया । बुधवार को संसद की सुरक्षा में इस बड़ी चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने यूएपीए की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। साल 2001 में संसद में हुए हमले की सालगिरह पर बुधवार को लोकसभा में दो लोग विजिटर गैलरी से सांसदों के कक्ष में कूद गए। इन लोगों ने पीले रंग की गैस स्प्रे की और नारे लगाए।
जिस समय सदन के अंदर ये वाकया हुआ उस समय शून्यकाल चल रहा था। लगभग इसी समय सदन के बाहर संसद के परिसर में एक पुरुष और एक महिला- अनमोल शिंदे और नीलम देवी- ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी‘ के नारे लगाते हुए छोटे से कनस्तरों से रंगीन गैस स्प्रे किया।
पुलिस का कहना है कि ये चारो छह लोगों के समूह का हिस्सा हैं जिन्होंने इसकी योजना बनायी। ये लोग गुरुग्राम के एक फ्लैट में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि केस आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 452 (अतिक्रमण), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना) और 353 (हमला) के तहत दर्ज किया गया है. इसके साथ ही यूएपीए की धारा 16 और 18 भी लगायी गई है। सुरक्षा चूक के मामले में 7 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया । निश्चित रुप से यह मामला बहुत गंभीर है कि देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाला स्थान कुछ लोगों के लिए इतना आसान हो गया कि वह गैस कनस्तर लेकर अंदर घुस कर पूरी संसद को हाईजैक करने का ही प्रयास करने लगे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.