मुबई । महाराष्ट्र के राजकोट क़िले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज की भगवान की तरह पूजा करते हैं।
कांग्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर, 2023 को महाराष्ट्र के राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया था।
कांग्रेस ने बताया, कि क़रीब 8 महीने में ही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह गई. हालात ये हैं कि भ्रष्टाचार के मामले में महापुरुषों को भी नहीं बख्शा जा रहा है।
एकनाथ शिंदे ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज से हमारी भावना जुड़ी है। छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के आराध्य देव हैं और उन्हें हम भगवान की तरह पूजते हैं। एकनाथ शिंदे ने बताया, हमारे मंत्री रविंद्र चव्हाण वहां गए हैं और जायज़ा ले रहे हैं. कलेक्टर से मेरी बात है। नेवी के अफसर आएंगे और हमारे भी आएंगे। हम जल्द से जल्द छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को फिर से खड़ा करेंगे।
Check Also
मोहन भागवत पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ़ एफ़आईआर
नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला …