“तीन राज्यों के परिणाम से न हताश हैं न निराश, बल्कि जोश बरकरार है ” – तौकीर आलम

मोहम्मद जाहिद अख्तर
लखनऊ

अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम उप्र की राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश स्तरीय नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक में शामिल हुए। तौकीर आलम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं। इस दौरान उनसे साक्षात्कार कर उप्र में विशेषतौर पर उप्र में कांग्रेस में कैसे जान फंूकी जाए तथा राजनीतिक स्तर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर किस प्रकार की तैयारियां चल रहीं हैं साथ ही तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विपरीत आये परिणामों पर विशेष चर्चा हुई। तौकीर आलम ने पूछे गए हर सवाल का बड़ी ही बेबाकी से उत्तर दिए।
सवाल- जिस तरह से तीन राज्यों में कांग्रेस की हार हुई है विशेषतौर पर दो कांग्रेस शासित राज्य ही कांग्रेस को गंवाने पड़ गए क्या लगता है कमी कहां रह गई?
जवाब- मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं कि जिन राज्यों के चुनावी परिणाम आये उनमें से तीन राज्यों के चुनावी परिणाम हमारी अपेक्षा के बिलकुल विरूद्ध आये यकीनन एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होने के नाते हमें मायूसी हुई इससे इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे परिणामों से हमारे शीर्षस्त नेताओं की चिंताएं भी बढ़ी हैं लेकिन यहां मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इन परिणामों से हम बहुत ज्यादा न तो हमारे कार्यकर्ता हताश हुए हैं न ही निराश हुए हैं। इसका एक मुख्य कारण यह है कि यदि हम वोट प्रतिशत की बात करें तो तीनों राज्यों में वोट प्रतिशत हमारा बढ़ा है। मध्य प्रदेश में यकीनन हमारा वोट प्रतिशत काफी गिरा है लेकिन यह भी सच है कि ओवर आल वोट टर्नआउट हमारा भाजपा से अधिक आया है। यह मैं नहीं कह रहा बल्कि चुनाव आयोग की वेबसाइट बता रही है। इसलिए मैंने कहा कि न तो हमारे कार्यकर्ता हताश हुए हैं न ही निराश। अब सवाल यह उठता है कि हम हारे तो हैं ही तो निश्चित तौर पर कमी भी रही होगी। तो इस पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व मंथन भी कर रहा है चिंतन भी कर रहा है और हमारे कार्यकर्ता जो हमारी पार्टी की रीड़ की हड्डी हैं उनको फिर से उर्जावान बनाने की रणनीति भी तैयार कर रहा है।
सवाल- ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश का चुनावी परिणाम वहां के नेतृत्व का नतीजा रहा इसी तरह से राजस्थान में आपसी मतभेद और छत्तीस गढ़ में कहीं न कहीं आपसी टकराव रहा जिसके कारण कांग्रेस को हार का नतीजा भुगतना पड़ा?
जवाब- हम तीन राज्यों में चुनाव हारे हैं तो निश्चित तौर पर हमारी कमियां रहीं होंगी मैं इस बात से इंकार कहां कर रहा हूं। हमने हर स्तर पर भाजपा को हराने का ही प्रयास किया। हमारे सामने तीनों राज्यों में भाजपा के अलावा कोई दूसरी पार्टी तो थी नहीं। ऐसे में हमने अपना मेनिफेस्टो भी जनता के हित में ही उतारा था पर हम शायद जनता तक अपनी बात अपनी आवाज पहुंचाने में नाकाम रह गए। रही बात आपसी टकराव या नेतृत्व की तो हमारे केंद्रीय नेता इस पर चिंतन भी कर रहे हैं मंथन भी हो रहा है क्योंकि हमारा लक्ष्य अब सिर्फ 2024 का लोकसभा चुनाव है। यदि कोई भी कमी होगी तो उसे समय रहते ही उसे ठीक कर लिया जाएगा। मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव होने के नाते पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हमारे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी थी। हमारी नेता और हम सबकी आदर्श श्रीमती सोनिया गांधी ने पार्टी के हर कार्यकर्ता और नेतृत्व का हौसला बढ़ाने का काम किया। लगातार रैलियां कीं, जनता के बीच गए, जनता से जुड़े मुद्दे उठाए।
सवाल- राजस्थान कीं हार का कारण आपके दो नेताओं का आपसी मतभेद का लाभ भाजपा को मिला इससे क्या आप इंकार कर सकते हैं?
जवाब- मैं फिर वही कहूंगा कि इसके लिए हमारे शीर्ष नेत्त्व हर पहलू पर गौर कर रहे हैं। यदि आपसी मतभेद हमारी हार का प्रमुख कारण है तो निश्चित तौर पर केंद्रीय नेतृत्व इस पर वक़्त आने पर अपना सही निर्णय लेगा। यहंा मैं दूसरी बात कहना चाहूंगा वह यह कि हमारे नेताओं में आपसी मतभेद का मामला जो भी हो लेकिन हमने जनता का छलने का काम नहीं किया। राजस्थान में भाजपा 450 रूपये का सिलेंडर देने की बात कह रही है इस पर हमारा सवाल है कि भाजपा अपने शासित राज्यों में सिलेंडर का यह मूल्य लागू क्यों नहीं करती। साफ है मोदी जी देश को तो छल ही रहे हैं राज्यों को भी छलने का काम कर रहे हैं। इसका जवाब तो भाजपा को देना होगा क्योंकि राजस्थान देश से अलग राज्य नहीं है और न ही अन्य राज्य देश से अलग हैं। हम निश्चित तौर पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में ऐसे मुद्दों पर घेरने का काम करेंगे।
सवाल- भाजपा से कैसे निपटेगी कांग्रेस? चुनौतियां तो आपके लिए बढ़ गईं।
जवाब- लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया अलायंस पूरी तरह से तैयार है। 2024 का लोकसभा चुनाव जितना चुनौतीपूर्ण हमारे लिए है उतना ही भारतीय जनता पार्टी के लिए भी है। हमारे पास राजस्थान में एक भी एमपी नहीं है। छत्तीसगढ़ में दो है और एमपी में एक है तो हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं पाने की संभावनाएं ज्यादा है। भाजपा के पास खोने के लिए बहुत कुछ है। चार राज्यों के परिणाम में हमारा वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है यानी लोगों का विश्वास कांग्रेस में बढ़ा है। अब हम लोकसभा चुनाव इंडिया अलाएंस के तहत लड़ेंगे हमारी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक कर हर स्तर पर चिंतन मनन किया जाएगा। हम सभी का एक ही मकसद है भाजपा को सत्ता से बाहर करना जिस पर हमें देश की जनता कामयाब करने जा रही है।
सवाल- यूपी के लिए कांग्रेस की क्या रणनीति है? ऐसा माना जाता है कि केंद्र की राजनीति का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है। ऐसे में जहां कांग्रेस लगभग चार दशकों से राजनीतिक रेस में कहीं स्टैंड ही नहीं करती आपको क्या लगता है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहेगा?
जवाब- यह सही है कि केंद्र की राजनीति का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है। यह भी सही है कि हम लगभग पिछले 35 वर्षों से यूपी की राजनीति में कोई कमाल नहीं कर सके हैं। यह भी सही है कि जिस यूपी में हम लंबे अर्से तक सत्ता में रहे वहां फिलहाल हम कहीं स्टैंड नहीं करते लेकिन हम कोशिश करना बंद कर दें यह भी तो संभव नहीं है। इस बार हम इंडिया अलाएंस के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। हमने पहली बार प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए पहली बैठक की। हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी एक अनुभवी व्यक्ति हैं जो दिन रात पार्टी को सम्मान जनक स्थिति में पहुंचाने के लिए प्रयात्नशील है। प्रदेश में उनके नेतृत्व में पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने आक्रामक तेवर के साथ काम कर रहा है। हमने अपने पुराने दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की फिर मिलकर कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक में हमने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक परिवर्तन यात्रा निकालने की योजना तैयार की जिसकी तिथि केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत कर तय की जाएगी। हम नगर-नगर, गांव-गांव पांव पांव के सिद्धांत पर जनता तक किसानों तक नौजवानों तक महिलओं तक हर वर्ग के पास जाने का काम करेंगे। मोदी और भाजपा के झूठ को बताएंगे। लोकसभा का चुनाव और विधानसभा के चुनाव में काफी फर्क होता है इसलिए हमारा लक्ष्य लोकसभा का आने वाला चुनाव है।

सवाल- भाजपा को हराने के लिए आपके पास या इंडिया अलाएंस के पास असल मुद्दे क्या हैं?
जवाब- भाजपा के खिलाफ मुद्दों की कोई कमी नहीं है। बेरोजगारी एक ऐसा मुद्दा है जो जिसका इंतजार पिछले दस वर्षों से देश का युवा कर रहा है। अपने पहले कार्यकाल में देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था जो आज तक पूरा न किया जा सका। बढ़ती मंहगाई भी एक बड़ा मुद्दा है। लेकिन मैं समझता हूं कि इन सबसे बड़ा मुद्दा है देश में नफरत का माहौल बनाने का। इससे न सिर्फ देश का नुकसान होता है बल्कि कहीं न कहीं इससे देश का हर तबका प्रभावित होता है। हमारे नेता राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो का असल मकसद यही है। नफरत के माहौल को खत्म कर मुहब्बत की दुकान को सजाना। भाजपा जहां देश में नफरत को बढ़ावा देने का काम कर रही है राहुल जी मुहब्बत को बढ़ाने का काम कर रहे हैं और इसमें हमें अपार सफलता भी मिल रही है। 2024 हमारा है इंडिया अलायंस का है। भाजपा को देश की जनता बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अपना मन भी बना चुकी है और तैयारी भी कर चुकी है। हम देश में सत्ता परिवर्तन के लिए परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी कर चुके हैं। अब बदलाव तो होकर रहेगा। हमारी मेनीफेस्टो कमेटी देश की जनता के लिए मेनीफेस्टो बनाने का काम पूरी सूझ बूझ के साथ तैयार करने का काम कर रही है। जातिगंत जनगणना हमारी मांग है जिसे भाजपा दूर भाग रही है लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी ने साफ कहा है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। हमारी यह मांग बरकरार है। हम सत्ता में आते ही इस पर काम करेंगे।
सवाल- आप जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं तो राजस्थान में छत्तीसगढ़ में आपकी सरकार ने तब क्यों नहीं इसे लागू किया? हिमाचल प्रदेश में आपकी सरकार है कर्नाटक में आपकी सरकार है और अब तो तेलंगाना भी शामिल हो गया है।
जवाब- हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हमारे नेता राहुल गांधी जी और हम सबकी प्रेरणास्रोत सोनिया गांधी जी इस पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। जहां हम नहीं कर सके निश्चित तौर पर हमारी कमी रही इसे हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी साफगोई के साथ स्वीकारा है।
सवाल- यूपी आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती है ऐसे में क्या राहुल गांधी इस चुनौती को स्वीकारते हुए अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ेंगे या वायनाड से?
जवाब- कौन कहां से चुनाव लड़ेगा समय आने पर इसका भी पता चल जाएगा। इसके लिए हमारी केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय लेती है। रही बात यूपी हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है तो यकीनन यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है। राहुल जी यूपी में किस स्थान से चुनाव लड़ेंग इसका निर्णय मैं समझता हूं हमारी केंद्रीय चुनाव समिति को ही करने दिया जाए। देश में इंडिया अलायंस को सत्ता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है इसलिए चुनौती भी हम सब की है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सरकार चर्चा ना करवाकर संसद का अपमान कर रही है – अधीर रंजन चैधरी

नई दिल्ली । कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार का अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.