“तेलंगाना की कमान ए.रेवंतड्डी के हाथ में”

नई दिल्लीः अपने जन्म तिथि से एक दिन पहले शपथ लेकर अपने जन्म दिन को यादगार बनाने वालेे कांग्रेस विधायक दल के नेता ‘ए. रेवंत रेड्डी’ ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस ने इस मामले में बाजी मार ली है कि उसने अपने जीते हुए राज्य में सबसे पहले शपथ दिला दी है जबकि अभी भाजपा द्वारा जीते हुए राज्यों में मुख्यमंत्री का नाम ही फाइनल नहीं हो पाया है । ए. रेवंत रेड्डी को राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के तुरंत बाद उन्होंने एक चुनावी वादा पूरा कर दिया। रेड्डी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि जनता के लिए सीएम आवास के सभी दरवाजे खुले रहेंगे।

उनके वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (प्रगति भवन) के सामने लगे लोहे के बैरिकेड्स को हटाए जाने का कार्य शपथ लेने के फौरन बाद ही शुरु कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बैरिकेड्स को हटाने के लिए आवास के बाहर कई बुलडोजर, ट्रैक्टर और मजदूर पहुंचे गये और उन्होने बैरीकेड्स को हटाना शुरु कर दिया। रेवंत रेड्डी ने एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रेवंत रेड्डी के अलावा, मल्लू बी. विक्रमार्क (उपमुख्यमंत्री), एन. उत्तम कुमार रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोंडा सुरेखा, डी. अनसूया , डी. श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पोन्नम प्रभाकर, तुम्मला नागेश्वर राव और जुपल्ली कृष्णा राव ने मंत्री पद की शपथ ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया यहां एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
रेवंत रेड्डी के सामने 6 ‘चुनावी गारंटी‘ की चुनौती है जिनको उन्हें पूरा करना होगा ।

-महिला-केंद्रित वेलफेयर प्रोग्राम के अंतर्गत महिलाओं के लिए 2500 रुपये हर महीने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुफ्त सफर दिया जाएगा.
– कांग्रेस ने 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस देने का भी वादा किया है.
– घर के लिए जगह और घर बनवाने के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
– गृह ज्योति स्कीम के तहत पात्र घरों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
– युवा विकासम स्कीम में यंग स्टूडेंट्स को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
– बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों, बीड़ी मजदूर, सिंगल वुमेन, बुनकरों, एड्स एंड फाइलेरिया पेशेंट्स के साथ-साथ डायलिसिस से गुजरने वाले किडनी पेशेंट्स को हर महीने 4000 रुपये की पेंशन दी जाएगी

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

ईरान कर सकता है इसराइल पर मिसाइल हमला-अमेरिका

तेहरान। जबसे हसन नसरुल्लाह की इसराईली हमले में मौत हुई है । तबसे ईरान के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.