Breaking News

सोने चांदी के जेवर सहित नकदी लेकर रफूचक्कर हुए चोर

मलिहाबाद/लखनऊ। शहज़ाद अहमद खान। बेखौफ चोरो ने एक घर को निशाना बना लाखो रुपयो के सोने चांदी के जेवर सहित नकदी चोरी कर चम्पत हो गए । पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है ।
रहीमाबाद निवासी सुधीर कुमार गुप्ता उर्फ बुद्धीलाल के घर मे बेखौफ अज्ञात चोर पीछे से चढ़कर कमरे में रखा बक्स, संदूक, सूटकेस, बैग खोलकर उसमे रखे सोने चांदी के जेवर व दुकान की बिक्री की रखी नकदी चोरी कर चम्पत हो गए । सुबह कमरे में सामान बिखरा देख होश उड़ गये। पीड़ित सुधीर ने थाने में तहरीर दी है । रहीमाबाद पुलिस तहरीर लेकर जाँच करने में जुटी है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

विकास खण्डस्तरीय किसान जागरूकता गोष्ठी आयोजित

मलिहाबाद/लखनऊ। शहज़ाद अहमद खान। मिलेट्स पुनरोद्धार योजनांतर्गत विकास खण्डस्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन ब्लाक सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.