तेहरान । जबसे इसराइल और ईरान के बीच जंग शुरु हुई है । तबसे यह लगातार विघ्वसंक रुप लेती जा रही है । अब इसराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में तेज़ धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं। जिस समय ईरानी मीडिया ने तेहरान में बड़े विस्फोटों की आवाज़ों की सूचना दी, उसी समय इसराइल की सेना ने घोषणा की कि देश की वायु सेना ईरानी राजधानी में सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है।
इस बीच, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने कहा है कि इसराइल की कई मिसाइलों ने तेहरान के उत्तरी और पूर्वी उपनगरों को निशाना बनाया है। एक समाचार साइट ने बताया कि तेहरान के पूर्वी और पश्चिमी इलाक़ों के साथ-साथ करज को भी इसराइल ने निशाना बनाया है।

सांकेतिक तस्वीर