Breaking News

“अधिकारी धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं- अखिलेश यादव”

लखनऊ । शनिवार को सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद आए एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है। कई चैनलों के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने पिछले प्रदर्शन से भी आगे बढ़ता हुआ दिखाया गया है।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नतीजों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है, “एग्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम हैं.”। उन्होंने लिखा, “प्रशासन याद रखे कि जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता.”। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझाते हुए कहा है कि इसके माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है।
एक्स पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, एक्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझिएः
– विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके.
– आज का ये भाजपाई एक्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है.
– इस एक्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.

https://x.com/yadavakhilesh/status/1797150926060298651?t=2OZUSmRbKDaXt4KzN0_uCw&s=19

– इस एक्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.
– अगर ये एक्जिट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्जाम न लगाते.
– भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.
– भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है.
– भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा- “इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें. इंडिया गठबंधन जीत रहा है. इसीलिए चैकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं.”
इससे पहले कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने ‘150 से अधिक जिलाधिकारियों को फोन किया है.’
वहीें शिवसेना (उद्धर ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है, “वे मतगणना में गड़बड़ी करना चाहते हैं, हमारा इस बात पर पूरी तरह से ध्यान है.”।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नई दरें जनविरोधी- माकपा

लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव मण्डल ने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.