लखनऊ । भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 74 वें जन्म दिन के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष शादाब आलम के नेतृत्व मे अल्पसंख्यक समाज द्वारा चिनहट स्थित दरगाह हजरत सैय्यद शहीद पहलवान बाबा मे चादर चढ़ाया गया और राजनाथ सिंह की लंबी उम्र के लिए दुआ की गयी और पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर सज्जादानशीन अतीक शाह बाबा ने खुसूसी तौर पर दुआ की जिसमे शमशेर गजीपुरी, अनवर आलम, मोहम्मद नदीम, जैकरन सिंह, अब्दुल मोईद, कुर्बांन अली,दिलशाद गाजी, जमाल खान,मोहसिन आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
घर मे घुस दबंगो ने महिला व उसके पति को पीटा
करंट मीडिया न्यूज़/शहजाद अहमद खान मलिहाबाद/लखनऊ। सरकारी नाली के विवाद को लेकर दबंगो ने एक …