Breaking News

मदर्स डे के उपलक्ष्य पर गोरखा महिलाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मदर्स डे के उपलक्ष्य पर राजधानी के साउथ एवेन्यू स्थित एमपी क्लब में आयोजित एक समारोह में एआईटीएफ ने गोरखा समुदाय की दर्जनों महिलाओं का सम्मान करते हुए संस्था की ओर से टी-शर्ट बांटे एवं उनका उत्साहवर्द्धन किया। दिल्ली गोरखा मदर्स वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि अरूणाचल प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी‐एन‐ खिरिमेय ने गोरखा समुदाय के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दिल्ली गोरखा मदर्स वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा अन्नू शिल्पकार, संस्थापिका सदस्य निओमी खाती, संस्था से जुड़ी अधिवक्ता रीना राय, दिल्ली पुलिस के नार्थ-ईस्ट के प्रतिनिधि , श्रीमति पेट्रिसिया निकोलस सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में एआईटीएफ फेडरेशन के उपाध्यक्ष रिजवान रजा को सोसाइटी की तरफ से स्मृति एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक रितेश सिन्हा, एआईटीएफ के संस्थापक अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर जितेंद्र सिंह, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी व प्रशिक्षक रेखा सिंह, फेडरेशन के विशेष सलाहकार भाई चंद्रकांत सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और गोरखा महिलाओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मनमाने बुलडोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

नई दिल्लीं । बुलडोज़र एक्शन से हज़ारों लोगों को देश में बेघर कर दिया है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.