Breaking News

प्रियंका गांधी व अन्य नेताओं में एफआईआर दर्ज

भोपाल । हाल के दिनों में प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेष के दौरों के दौरान जिस तरह से भीड़ उमड़ी उससे मौजूदा भाजपा सरकार का परेषान होना स्वाभाविक है । प्रियंका गांधी को अपने दौरों के दौरान जनता की तरफ से काफी सहयोग मिलता दिख रहा है। कांग्रेस को रोकने के लिए उनको कानून के षिकंजे में कसने के लिए कई नेताओ के खिलाफ मध्य प्रदेष में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दज की गई है । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के ट्विटर हैंडलर्स के खिलाफ इंदौर पुलिस के एफआईआर पर इंडिया गंठबंधन के नेता सांसद मनोज झा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, मुकदमा क्यों किया गया जेल में डाल दें। इसका मतलब तो यही है कि आप कुछ भी कह सकते हैं। कल प्रधानमंत्री कहते हैं कि दरभंगा में एम्स खुल गया. वहां नींव तक नहीं पड़ी है। दूसरी बात यह कि अगर उनसे सवाल पूछ लिए जाए तो एफआईआर हो जाती है। उन्होंने कहा, अगर व्यक्ति किसी सदन का सदस्य है तो उसकी सदस्यता चली जाती है. लोकतंत्र की आड़ में यह खतरनाक खेल हो रहा है कि अपने विरोधियों के ईडी, आईटी से सीबीआई से लेकर अब इस तरह के मुकदमों से प्रताड़ित करने की राजनीति शुरू कर रहे हैं। ये आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया, यदि आपको देश की सबसे भ्रष्ट सरकार के बारे में जानकारी चाहिए, तो आपको मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को खोजना पड़ेगा। इस सरकार ने व्यापम घोटाला किया, ई-टेंडर घोटाला किया, डंपर घोटाला किया, कारम डैम घोटाला किया, पटवारी भर्ती घोटाला किया, महाकाल लोक घोटाला किया और हर बार घोटाला करने के बाद ये लोग साफ मुकर जाते हैं। डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि आईपीसी की धारा 469, 500 और 501 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, मानहानी और फर्जी पत्र के जरिए मानहानी करने की धाराएं लगाई गई हैं। इसमें आरोपी के रूप में ज्ञानेंद्र अवस्थी का नाम है। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है कि इस नाम के व्यक्ति हैं भी या नहीं. उसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव, जयराम रमेश और शोभा ओझा का नाम शामिल किया गया है, जिनके ट्विटर हैंडल से ये खबरें चलाई गई थीं. उनके ट्वीटर हैंडल के उपयोगकर्ता के रूप में उनको भी शामिल किया गया है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची सीबीआई

रायपुर । विपक्ष हमेशा से इस बात का इल्ज़ाम सत्ता पक्ष पर लगाता रहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.