Breaking News

ठाणे के अस्पताल में एक ही रात में 18 मरीजों की मौत

मुंबई । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के करीब ठाणे के म्युनिसिपल अस्पताल में एक ही रात में 18 मरीजों की मौत की खबर सामने आई है। मरीजों की मौत की वजह अपर्याप्त सुविधाओं और मरीजों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी को बताया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार ठाणे में कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक ही रात में 18 मरीजों की मौत हुई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बीते 48 घटों में अस्पताल में कुल 18 मौतें हुई हैं। तीन दिन पहले, यानी 13 अगस्त को इसी अस्पताल में एक ही दिन में पांच लोगों की मौत हो गई थी। उस वक्त यहां से विधायक जीतेंद्र अवध और अन्य दलों ने अस्पताल जाकर विरोध प्रदर्शन किया था। उस वक्त उन्होंने आरोप लगाया था, कि ‘‘यह अस्पताल गरीबों को धोखा दे रहा है, उन्हें लूट रहा है. लोगों के बिल बढ़ते जा रहे हैं, डॉक्टर समय पर काम पर नहीं आ रहे हैं। ये घटना मुख्यमंत्री एननाथ शिंदे ने गृहक्षेत्र ठाणे में घटी है, जिस कारण इसे लेकर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मोहन भागवत पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ़ एफ़आईआर

नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.