Breaking News

रंगारंग कार्यक्रम से नन्हें मुन्ने बच्चों ने सबका दिल जीता

लखनऊ। जैसे जैसे 15 अगस्त देश की आजादी की तारीख करीब आती है देश के सभी लोगों में उत्साह बढ़ता जाता है विशेषकर बच्चों के अन्दर उत्साह देखते ही बनता है । इसी क्रम में लखनऊ के हजरतगंज में स्थित प्ले हाउस स्कूल के बच्चों ने 15 अगस्त की आजादी का अमृत महोत्सव के अन्र्तगत रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमें बड़ी तादाद में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर स्कूल की तरफ से कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्र्रम आयोजित किये गये जिसमें बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य शबनम कपूर ने झंडा फहराया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया । शबनम कपूर ने बताया कि उनके स्कूल की ओर से प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते है जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है । इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने अभिवावकों से अपील करी कि माननीय योगी जी मुख्यमंत्र उत्तर प्रदेश के आहवाहन पर अपने घरों पर 15 अगस्त के पर्व के अवसर पर झंडा फहरायें ।

 

 

 

इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर सभी का दिल जीत लिया । इस अवसर पर स्कूल के ट्रस्टी कैप्टन डोन्डियाल ने सभी बच्चों उत्साहवर्धन किया ।

 

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

रंग डारो न कान्हा भीजत चुनरी

लखनऊ। फागोत्सव श्रृंखला के तहत लोक संस्कृति शोध संस्थान की होली बैठकी में फूलों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.