नई दिल्ली । पूरे विशव में शति का संदेश देने वाले महात्मा गांधी के विचारों से यह साबित होता है कि शति और मोहब्बत ही ऐसा संदेश होता है जिसको पूरी दुनिया मानती है । इसकी झलक जब दिखाई दी जब महात्मा गांधी की समाधि ‘राजघाट‘ पहुंच कर जी-20 शिखर सम्मेलन में आए राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुखों ने श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से गांधी को श्रद्धांजलि करते हुए एक ट्वीट भी किया।