लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय लखनऊ में दिव्यांगों, हाशिए रहने वाले मतदाता समूहों जैसे-ट्रांसजेंडर, कठिन परिस्थितियों मंे रह रही महिलाओं, यौनकर्मियों, बेघरों आदि को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने तथा मतदान करने हेतु जागरुक करने तथा उन सभी के लिए मतदान सम्बंधी सुविधाओं को सुगम बनाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांगजन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तथा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों की वेबसाइट को सुगम एवं सुलभ बनाया जाय।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता सामग्री को ब्रेल लिपि तथा साइन लैंग्वेज मे तैयार किया जाय, जिससे पात्र दिव्यांगजनों को मतदान से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि पात्र दिव्यागंजनों के पास वोटर कार्ड हो तथा मतदाता सूची मे नाम दर्ज हो, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय। दिव्यांगजनों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता सूची में नाम होना तथा कहां वोट देने जाना है इसकी पूरी जानकारी दिव्यांगजनों को होनी चाहिए।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हाशिए रह रहे मतदाता समूहों जैसे ट्रांसजेंडर, कठिन परिस्थितियों में रह रही महिलाओं, यौन कर्मियों, बेघरों आदि का भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि जनजातीय बच्चों के लिए संचालित स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायं, जिससे पात्र मतदाताओं का वोटर कार्ड बन सके।
उन्होंने कहा कि जनजातीय बच्चों के विद्यालयों के माध्यम से उनके माता-पिता तथा विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाय।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर, 2023 से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके लिए विशेष तिथियां निर्धारित की गई है। इस अवधि में नये मतदाता, वंचित मतदाता तथा ऐसे मतदाता जिनके पास वोटर कार्ड हैं, लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है, उनके नाम सूची अद्यतन की जायेगी।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएचए मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट भी संचालित है जिसके माध्यम से नये मतदाता अपना वोटर कार्ड के लिए आवेदन, संशोधन तथा मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय/सांख्यिकी अधिकारी श्री टी0पी0 गुप्ता, डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा डा0 अम्बेडकर इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी फाॅर हैन्डीकैप कानपुर, एनआईईपीवीडी देहरादून के प्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े।