मलिहाबाद/लखनऊ । शहज़ाद अहमद खान । इन दिनों में मलिहाबाद उपखंड में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल और कीमती धातु चुराने वाले गिरोह ने विद्युत विभाग के साथ ग्रामीणों को भी परेशान कर दिया है। बीते दो माह में चोरों ने करीब 4 ट्रांसफार्मर से तेल और कीमती धातु पार कर बिजली विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा दिया है। गुरुवार देर रात चोरों ने फिर से मोहल्ला केवलहार में रखे ट्रांसफर से तेल और क्वाइल पर हाथ साफ कर दिया।इसके बाद अवर अभियंता त्रिभुवन सिंह ने मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मलिहाबाद उपकेंद्र में कार्यरत अवर अभियंता (जेई) त्रिभुवन सिंह ने ट्रांसफार्मर से तेल और क्वाइल चुराने वाले गिरोह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में जेई ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे संविदा कर्मचारी को सूचना मिली कि मलिहाबाद के मोहल्ला केवलहार में चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल और क्वाइल चोरी कर ली है। जिससे दर्जन भर से ज्यादा गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। सूचना मिलते ही लेसा टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम को ट्रांसफार्मर खुला मिला। उन्होंने बताया कि चोरों ने ट्रांसफार्मर से करीब तीन लाख रुपये की कीमत का तेल और क्वाइल चोरी कर लिया है।
एफआईआर के बारे में बताते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
