लखीमपुर । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है । विधायक के अनुसार अवधेश सिंह नामक शख्स ने उनके साथ मारपीट की है। अवधेश सिंह लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि दर्जनों पुलिसकर्मियों के सामने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के ऑफिस के बाहर ये मामला हुआ है। योगेश वर्मा ने बताया कि ये शहर की ब्रांच है। इसके फाउंडर सभी व्यापारी है। हम इसके चुनाव में पर्चा लेने आए। राजीव अग्रवाल व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष हैं।
राजीव अग्रवाल पर्चा लेकर बाहर आए तो अवधेश सिंह ने उन्हें मारा और पर्चा छीनकर फाड़ दिया। मुझे ये जानकारी मिली तो मैं आया। इस दौरान मुझसे भी हाथापाई की. बार संघ के अध्यक्ष होने के बाद भी अवधेश सिंह ऐसी हरकत करते हैं।
उन्होंने सवाल किया, क्या किसी का ऐसी हरकत करना उचित है। निष्पक्ष चुनाव की आशा नहीं थी, लेकिन अब प्रशासन एक्टिव हुआ। अगर पहले से प्रशासन ढीला नहीं रहता तो ऐसा नहीं होता।