Breaking News

“दंगल के अखाड़े में दर्जनों पहलवानों ने अपने कौशल दिखाये “

लखनऊ/ मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान। दंगल के अखाड़े में पहलवानों ने खूब अपने हांथ आजमाये। विजयी पहलवानों को प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र गौतम ने अंगवस्त्र व पुरस्कार की धनराशि देकर सम्मानित किया। अंगवस्त्र व पुरस्कार की धनराशि पाकर पहलवानों ने उनका आभार प्रकट किया।

ग्राम पंचायत मवईकलां के मजरा फत्तेपुर में रक्षाबंधन पर्व के मौके पर विशाल दंगल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों सहित अनेकों प्रदेशों के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। दंगल के अखाड़े में 500 रुपये से लेकर 4300 रुपये तक की अनेकों कुश्तियां कराई गयी। सबसे महंगी कुश्ती 4300 रुपये की हुई। इस कुश्ती में मल्लावां रामदत्त के व सफीगढ़ी के खर्चू के मध्य हुई। जिसमें खर्चू ने रामदत्त को पटकनी देकर कुश्ती जीती। इसी प्रकार विभिन्न कुश्तियां कराई गयीं। जिसमें अनेकों पहलवानों ने प्रतिभाग कर पुरस्कार धनराशि जीती। प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र गौतम ने विजयी पहलवानों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार की धनराशि देकर उनकी हौसला अफजाई करी। पहलवानों का हौसला अफजाई करने के लिये सैकड़ों की भीड़ मौजूद रही।
इस अवसर पर जितेन्द्र गौतम, विपिन भारती, देवराज मौर्य, राहुल वर्मा, गनेश मौर्य, बृजमोहन वर्मा, संतराम वर्मा, मुन्ना वर्मा, सर्वेश मौर्य, बबलू यादव, रमेश मौर्या, रामऔतार वर्मा, राजेश मौर्य ऊर्फ छोटे, अवनीश तिवारी, अर्जुन शर्मा, अमन वर्मा, राजेश शर्मा, पिंटु यादव, राजकिशोर मौर्य, नेता वर्मा, वीरू वर्मा, अरविन्द मौर्य, ज्ञान तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मलिहाबाद में दो लोगों की हत्या से हडकंप

मलिहाबाद । शहज़ाद खान। थाना मलिहाबाद क्षेत्र में आज डबल मर्डर से पूरे गॉव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.