मलिहाबाद । मलिहाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्व मंत्री इंसराम अली के घर पर मलिहाबाद और लखनऊ की जानी मानी हस्तियों का जमावड़ा रहा । मौका था ईद मिलन का जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत करी । इसके साथ राजनीतिक माहौल को देखते हुए आए हुए मेहमानों ने अपने अपने विचार भी रखे। कार्यक्रम में मौजूदा केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा गया ं। वक्ताओं ने अपने भाषणों में बेराजगारी ,मंहगाई और आपसी भाईचारे को लेकर अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व जज बी0डी0नकवी ने कहा कि भविष्य में वह सरकार बनना चाहिए जो नवजवानों को रोज़गार दे ,महंगाई पर काबू पाये । लेकिन अफसोस की बात है कि इस समय मौजदा सरकार कार्पोरेटस की सरकार है जो मेहनत करने वालों को और किसानों को उनका हक नहीं देना चाहती है । नकवी ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि जनता को जगाया जा सके जिससे वह अपना हक लेने के लिए उठ खडी हो । हमें वैज्ञानिक सोच रखनी है और धर्म के पाखंड से बाहर आ सके। हमारा धर्म इंसानियत का होना चाहिए । एडवोकेट कामिल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है और बीजेपी देश का संविधान बदलना चाहती है । कामिल ने संसदीय चुनाव को लेकर कहा कि यह कोई आम चुनाव नही है । इस चुनाव में बुजुर्गो की इज्जत खतरे में है । कामिल ने मलिहाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि मलिहाबाद में असली गंगा जमुनी तहजीब जिंदा है यहाॅं कभी भी हिन्दु मुस्लिम दंगे नहीं हुए । कार्यक्रम में भाग लेते हुए राष्ट्रीय बांसशिल्पी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार धरकार ने कहा कि 2024 का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह सविधान को बचाने का चुनाव है । बीजेपी के नेता खुले मंचों से संविधान को समाप्त करने का ऐलान कर रहे है ं। आखिर वह क्यों संविधान को समाप्त करना चाहते है ।
गठबंधन से मोहनलालगंज के प्रत्याशी आर0के0 चौधरी ने भी कार्यक्रम में शिरकत करी और अपने विचार रखते हुए मौजूदा केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसानों व गरीबों के हित में कोई काम नही करना चाह रही है । वह किसानों को 2 लाख करोड़ कर्ज माफ नहीं कर सकती है जबकि 16 लाख करोड़ अपने दोस्तो का माफ कर देती है । इस सरकार में किसान आत्म हत्या करने पर मजबूर हो रहा है । चौधरी ने आगे कहा कि देश आज चैपट हो रहा है कोई भी खुश नहीं है । चैधरी ने इस मौके पर जनता से मौजूदा सरकार को बदलने की भी अपील करी । कार्यक्रम में अन्य लोगों में जिला महासचिव श्री शब्बीर अहमद,पूर्व डीआईजी उदय प्रताप , समाजसेवी अतहर हुसैन,सभासद कामरान बेग व बड़ी तादाद में शहर के लोगों ने कार्यक्रम में श्रिकत करी । कार्यक्रम के अंत में इंसराम अली ने आये हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। और सिंवई खिलाकर सबका मुॅंह मीठा कराया ।