Breaking News

“मायावती ने कहा- गरीब सरकारी अनाज के मोहताज बनाए गये हैं “- मायावती

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती ने डॉक्टर ‘भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि’ के मौके पर उनको याद किया। बाबा साहब की पुन्यतिथि पर उनकोे याद करते हुए मायावती ने गरीबी, महंगाई और सरकारी अनाज पर गरीबों की निर्भरता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये एक दुखद स्थिति है।

इस मौके पर मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 140 करोड़ की विशाल आबादी वाले भारत के गरीबों, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों सहित उपेक्षित बहुजनों के मसीहा और देश के मानवतावादी समतामूलक संविधान के निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित देश में गरीबों की स्थिति पर दुख जाहिर करते हुए मायवाती ने लिखा है, ‘‘किंतु देश के 81 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को पेट पालने के लिए सरकारी अन्न के लिए मोहताज का जीवन बना देने जैसी दुर्दशा, ना यह आजादी का सपना था और ना ही उनके लिए कल्याणकारी संविधान बनाते समय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने सोचा था, यह स्थिति अति-दुःखद है।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘देश में रोटी-रोजी के अभाव एवं महंगाई की मार के कारण आमदनी अठन्नी भी नहीं पर खर्चा रुपया होने के कारण गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, किसान, मध्यम वर्ग सहित सभी मेहनतकश समाज की हालत त्रस्त और चिंतनीय, जबकि संविधान को सही से लागू करके उनकी हालत अब तक काफी संवर जानी चाहिए थी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.