Breaking News

“कासिम सुलेमानी की मजार के पास धमाके में 100 से अधिक लोगों की मौत”

ईरान । ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे कासिम सुलेमानी की हत्या की चैथी बरसी पर हो रहे समारोह में धमाके हुए हैं। सरकारी मीडिया के मुताबिक इस समारोह में दो ‘भयानक विस्फोट की आवाजें‘ सुनी गईं। ईरान में आपातकालीन सेवाओं की देखरेख करने वाले संगठन ने बताया है कि इन धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है। इन धमाकों में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।
जानकारी के अनुसार घटनास्थल से अब तक 50 घायल लोगों को स्थानांतरित किया गया है। रेड क्रिसेंट सोसाईटी के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि घायलों की मदद के लिए भेजे गए तीन बचावकर्मी दूसरे विस्फोट में मारे गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। करमन के डिप्टी गवर्नर ने कहा, ‘‘यह घटना एक आतंकवादी हमला है.‘‘ करमन के मेयर सईद शेरबाफ का कहना है कि दो विस्फोट किये गये और दोनों विस्फोट ‘10 मिनट‘ के अंतर पर हुए थे।

ईरानी न्यूज एजेंसी तस्नीम के मुताबिक, बमों को दो बैगों में रखा गया था और दूर से विस्फोट किया गया। अधिकारियों ने तुरंत वहां मौजूद लोगों से जल्द से जल्द समारोह स्थल छोड़ने को कहा। यह विस्फोट करमन में गोलजार शाहदाई के रास्ते पर साहिबुल जमान मस्जिद के पास हुआ रेड क्रिसेंट के सीईओ का कहना है कि समारोह में भीड़ काफी थी और सड़कें जाम थीं।
ये विस्फोट कासिम सुलेमानी की मौत की चैथी बरसी के दौरान हुए। 13 जनवरी, 2018 को बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। सुलेमानी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 17 जनवरी, 2018 को उनके अंतिम संस्कार समारोह के दौरान भीड़ इतनी हो गई थी कि जिसके कारण 56 लोग मारे गए और दफनाना स्थगित कर पड़ गया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

“लखनऊ में बिल्डंग गिरने से कई लोगों की मौत”

लखनऊ । लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में देर रात मलबे से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.