Breaking News

“देश में फैली नाउम्मीदी” को खत्म करने का मकसद है ‘‘न्याय यात्रा’’- अविनाश पांडे

लखनऊ। जाहिद अख्तर।  उप्र कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का 18 दिन बाद शनिवार को समापन हो गया। इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस ने शनिवार को अपने राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे को उप्र का प्रभारी नियुक्त करते हुए यात्रा का समापन करने के लिए विशेषतौर लखनऊ भेजा। 14 जनवरी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शुरू होने वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की योजना तथा उप्र में कांग्रेस को जीवित करने की योजना को लेकर उप्र के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उप्र कांग्रेस पूरे यूपी में 100 दिन की सतत योजना लेकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कांग्रेस पार्टी जिलास्तर, ब्लाक स्तर, बूथ स्तर पर अपने सभी जिलाध्यक्षों, मंडल प्रभारी तथा हर एक कार्यकर्ता को जनता तक पहुंचाने और उनसे संवाद करने की जिम्मेदारी सौंपेगी जिसका उनसे निरंतर फीडबैक भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को मणिपुर से राहुल गांधी की शुरू होने वाली न्याय यात्रा जब यूपी पहुंचेगी तो यूपी में एक ऐतिहासिक पल होगा। यूपी के हर जिले से निकलेगी मशाल न्याय यात्रा

अविनाश पांडे ने बताया हर जिले में बैठकों का अयोजन होगा तथा राहुल गांधी की न्याय यात्रा को यूपी में सफल बनाने के लिए हर जिले में मशाल न्याय यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हमारे हर कार्यकर्ता और हमारे साथ जुड़ने वाले हर व्यक्ति के हाथों में मशाल होगा। श्री पांडे ने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता को निरंतर बढ़ाने का काम कर रही है। हमारी सहारनपुर से लखनऊ तक यूपी जोड़ो यात्रा बेहद सफल रही। यात्रा को हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिला। इसी के साथ अगली यात्रा की तैयारी भी शुरू हो गई है। भाजपा को सत्ता से हटाने का काम कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।
श्री पांडे ने कहा कि यूपी में हम ‘सवाद कार्यक्रम’ शुरू कर रहे हैं। इसके तहत शीर्ष नेतृत्व का संदेश हर कार्यकर्ता आमजन तक पहुंचाने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए यूपी की टीम के लिए 100 दिन में हर दिन बेहतर कार्य करने का लक्ष्य रखा है। संगठन को गतिशील बनाने का कार्य हम मिलकर करेंगे। 11 से 18 तक कार्यशालाएं भी होगी। यह काम 24 जनवरी तक चलेगा।
कोर्ट के फैसले से हो रहा है राममंदिर का निर्माण


उप्र के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कोर्ट के फैसले से हो रहा है इसमें किसी राजनैतिक पार्टी को श्रेय लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही धर्म की राजनीति करती आयी है इसलिए वो इसका राजनैतिक लाभ उठाने की तैयारी में जुटे हैं। श्री पांडे ने कहा कि हम 15 जनवरी को रामलला के दर्शन करने अयोध्या जायेंगे। इसके लिए कोई विशेष आमंत्रण नहीं है जो हमारे साथ चल सकता है चले। 26 जनवरी को न्याय यात्रा के समर्थन में ब्लाक लेवल से यात्रा निकलेगी। 24 से 25 फरवरी को राहुल गांधी को यात्रा यूपी में आएगी। उसमे सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह यात्रा ऐतिहासिक होगी।
कौन हैं अविनाश पांडे?
उप्र कांग्रेस के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का राजनैतिक इतिहास काफी पुराना है। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रहने वाले अविनाश पांडे पेशे से वकील हैं। पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके अविनाश पांडे को कांग्रेस पार्टी ने 2010 में महाराष्टर्् से राज्यसभा सांसद के लिए चुना था। उप्र कांग्रेस प्रभारी की नियुक्ति को लेकर उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा था कि ‘मैं प्रियंका गांधी की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेता हूं. प्रभारी महासचिव के रूप में, मैं अपने पद में निहित अधिकारों और मुझे दी गई जिम्मेदारी का निवर्हन करूंगा’। इसके पहले श्री पांडे झारखंड के भी प्रभारी रह चुके हैं। साथ ही वह ग्रैंड ओल्ड पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य भी हैं। पार्टी के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देने वाले अविनाश पांडे को राहुल गांधी टीम का अहम सदस्य माना जाता है। महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य और राज्य में कई प्रशासनिक समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं। 2018 के राजस्थान चुनाव से पहले उन्हें राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया था। हालांकि, सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जबरदस्त खींचतान के दौरान उन्हें पद से हटा दिया गया था।
यूपी में कांग्रेस पार्टी को संगठित करेंगे अविनाश पांडे
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुसूदन मिस्त्री के यूपी प्रभारी रहते हुए वह यहां सह प्रभारी हुआ करते थे. चूंकि वह यूपी में काम कर चुके हैं, लिहाजा यहां की राजनीति से वाकिफ हैं। उप्र में अविनाश पांडे एक प्रकार से कांग्रेस का ब्राहमण चेहरा भी बनेंगे जिसकी कांग्रेस को काफी समय से तलाश थी। उप्र में पार्टी के गिरते जनाधार तथा पार्टी को संगठित करने की विशेष जिम्मेदारी अविनाश पांडे निभाएंगे। कील से लेकर कांटा तक दुरूस्त करने में जुटी कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के इरादे से ही बनारस से अजय राय को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया, साथ ही उनके नेतृत्व में राज्य में पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम में युवाओं को विशेष तरजीह मिली है। इसमें अति पिछड़ों, अन्य पिछड़ा वर्ग, दलितों और अल्पसंख्यकों को नेतृत्व का मौका देकर कांग्रेस ने एक प्रकार से जातिगत समीकरण को भी साधने का प्रयास किया है

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोग प्रतिबंधित

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने दस दिसंबर तक बाहरी लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.