Breaking News

“विभागीय बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग किया जाए -धर्मपाल सिंह”

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागों द्वारा गत एक वर्ष में किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में विभाग की कार्ययोजना एवं लक्ष्यों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व विभाग बजट में प्राविधानित धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए।
श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 24 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं 938 उनके आश्रित हैं। जिनको प्रतिमाह नियमित रूप से 20176 रूपये पेंशन प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही 4638 लोकतंत्र सेनानी एवं 1120 उनके आश्रित हैं, जिनको 20 हजार प्रतिमाह नियमित रूप से सम्मान राशि दी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पेंशन एवं अन्य आवश्यक सुविधायें समयबद्ध रूप से निरन्तर उपलब्ध करायी जाए एवं उनसे प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों के लिए लखनऊ एवं मथुरा में सेवा सदनों के माध्यम से आवास एवं भोजन की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।
श्री सिंह ने नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नागरिक सुरक्षा गतिविधियों को संचालित रखने के लिए विभिन्न अवसरों पर स्वयं सेवकों की बैठकों का आयोजन करके समन्वय स्थापित किया जाए और नियमित रूप से स्वयं सेवकों की भर्ती, प्रशिक्षण तथा अभ्यास/प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये जाए। सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों में सहभागिता देकर स्वयं सेवकों के माध्यम से आमजन को भी जागरूक कराने के लिए कार्यक्रम कराये जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ और गोरखपुर की भाॅति ही जनपद मेरठ में ब्लैकआउट कार्यक्रम वृहद रूप से आयोजित कराया जाए।
बैठक में बताया गया कि नागरिक सुरक्षा जनपदों में कुल 491 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर 35303 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया तथा 374 अभ्यास, 309 प्रदर्शन एवं 97 माॅकड्रिल का आयोजन हुआ। नागरिक सुरक्षा की विभिन्न 12 सेवाओं में कुल 91888 स्वयंसेवकों की भर्ती की गई। आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु 22 मई से 26 मई, 2023 तक कार्यक्रम चलाये गये, जिसमें नागरिकों को अग्नि से बचाव के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर 15 नागरिक सुरक्षा जनपदों में कुल 509 कार्यक्रम संचालित कर 49058 व्यक्तियों को जागरूक किया गया।
बैठक में नागरिक सुरक्षा विभाग के विशेष सचिव श्री मनोज राय ने मंत्री जी को विभागीय योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि उनसे प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोग प्रतिबंधित

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने दस दिसंबर तक बाहरी लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.