Breaking News

सूचना निदेशक ने सेवानिवृत्त “कार्मिकों के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु” होने की कामना की

लखनऊ

निदेशक सूचना  शिशिर ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 के पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के “विदाई समारोह” एवं नव वर्ष-2024 मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “नव वर्ष 2024 की बधाई” व हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने-अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, टीम भावना के साथ कार्य करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि आमजन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने सेवानिवृत्त सभी कार्मिकों के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की और यह भी कहा कि भविष्य में भी विभाग आपके हितों का ध्यान रखेगा।
इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमान राम त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु जीवन की कामना की तथा सभी कार्मिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
आज विदाई समारोह में सेवानिवृत्त श्री प्रमोद कुमार दुबे लेखाकार, श्री खलील अहमद ब्रोमाइट प्रिंटर, श्री शिशिल डैनियल फर्राश तथा अनुसेवक श्री संतोष कुमार, श्रीमती दया जोशी को विदाई दी गयी।
इस अवसर पर उप निदेशक श्री प्रभात शुक्ला, श्री ललित मोहन, सेवानिवृत्त श्रीमती कुमकुम शर्मा, सहायक निदेशक श्री सतीश भारती, श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पशुसेवा के कार्यों को पशु विज्ञान के माध्यम से भलीभांति संपादित करें -धर्मपाल सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पशुधन दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री श्री …

One comment

  1. Hi there,

    We run an Instagram growth service, which increases your number of followers safely and practically.

    We aim to gain you 300-1000+ real human followers per month, with all actions safe as they are made manually (no bots).

    The price is just $60 (USD) per month, and we can start immediately.

    Let me know if you are interested and have any questions.

    Kind Regards,
    Libby

Leave a Reply

Your email address will not be published.