Breaking News

कांग्रेस की ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा‘‘ को मिल रहा है जनता का बड़ा समर्थन

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 मनीष हिंदवी ने बताया कि कांग्रेस की ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ आज पंद्रहवें दिन प्रदेश के जनपद सीतापुर पहुंची। यात्रा का स्वागत जिला इकाई के द्वारा नवीनगर में किया गया, जहां एआईसीसी मेंबर डा ममता वर्मा द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा की मोदी सरकार की बिना प्रभावित पक्ष से बात किए कानून बनाने और लोगों को परेशान करने की आदत सी हो गई है, फिर चाहे वो किसानों का मामला हो, या व्यापारियों का, या फिर ट्रक ड्राइवरों का। निरंकुशता ही इनकी शासन पद्धति बन गई है, जनता इनके निरंकुश शासन से और झूठ से ऊब चुकी है, 2024 में अब बदलाव तय है।
वक्ता ने बताया कि सभा के समापन के पश्चात यात्रा पदयात्रा में तब्दील हो गई और नवीनगर बाजार से चलते हुए लहरपुर कस्बे में पहुंची जहां दिलीप शुक्ला स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामदयाल जी के पुत्र व सुधाकर मिश्र कन्हैया मेहरोत्रा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया ।मजाशाह चैराहे पर यात्रा का स्वागत वरिष्ठ कांग्रेसी मिसबाहुद्दीन द्वारा किया गया। पूरे लहरपुर कस्बे में पदयात्रा की गई और फिर यात्रा ग्राम नेवादा पहुंची जहां कांग्रेस कार्यकर्ता इंजीनियर नुसरत अली ने यात्रा के जलपान का आयोजन किया। तदोपरांत यात्रा मेहंदी पुरवा कसरैला भ्रमण कर सीतापुर नैपालापुर चैराहे पंहुचे गई जहां सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

आज की यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राकेश राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, शरद मिश्रा, संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश महासचिव सरिता पटेल, ओमवीर यादव, देवेंद्र सिंह, मुकेश धनगर, राम किसुन पटेल, प्रदेश सचिव सुरेंद्र कुशवाहा, करमचंद बिंद, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज यादव, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम, नेशनल कोऑर्डिनेटर अल्पसंख्यक विभाग शमीम खान, किसान कांग्रेस मध्यजोन के अध्यक्ष जगदीश सिंह, प्रदेश प्रवक्त डॉ0 मनीष हिंदवी, पुनीत पाठक, सचिन रावत, जिला अध्यक्ष सीतापुर उत्कर्ष अवस्थी, निर्मला चैधरी, सोशल मीडिया उपाध्यक्ष दानिश आजम वारसी, संजीव गुप्ता पीसीसी सदस्य इंजीनियर संदीप वर्मा, विनीता राजवंशी, जिला प्रवक्ता चोक्ष विभू,शहर कांग्रेस लहरपुर अध्यक्ष ताहिर भाई सिराज भाई ब्लाक बेहटा अध्यक्ष आशीष शुक्ला लहरपुर प्रत्याशी रहीं अनुपमा द्विवेदी, युवा कार्यकर्ता नदीम ,कमाल साहब कमला रावत पुष्पा भार्गव श्रीमती मंजरी राही, अर्चना चैबे, निर्मला पासवान, सुनीता पटेल, मोहम्मद दिलशाद, वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेई व डॉ विजय नाथ अवस्थी शिशिर बाजपेई विद्या प्रकाश वर्मा तारिक फारुकी एडवोकेट उदय चंद्र एडवोकेट जेपी शुक्ला नरेंद्र वर्मा युवक अध्यक्ष सहित हजारों लोग शामिल रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोग प्रतिबंधित

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने दस दिसंबर तक बाहरी लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.