इस्लामाबाद । पाकिस्तान की अदालतों के फैसलों पर लगातार सवाल उठते रहे हैं । ताज़ा उदाहरण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने का है । सज़ा सुनाए जाने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया है। इमरान खान और बुशरा बीबी को बुधवार को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 14 साल जेल की सजा सुनाई है। इमरान खान और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी उपहारों को निजी फायदे के लिए गैर कानूनी तरीके से बेचा।
इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई गई है. वो पहले से ही भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में तीन साल की सजा काट रहे हैं। इमरान खान को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था, तब से वह जेल में ही हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कोर्ट के फैसले को पाकिस्तान के न्यायिक इतिहास का एक और दुखद दिन कहा है। पीटीआई ने कहा है कि अदालत के इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी जाएगी।
मंगलवार को आए फैसले को भी इमरान खान और उनकी पार्टी ने ‘फर्जी’ कहा था। इमरान खान को मंगलवार को साइफर केस यानी गोपनीय सरकारी दस्तावेज लीक करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं। इमरान खान पाबंदी के कारण ये चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
हालांकि, इमरान खान ने देश के लोगों से अपील की है कि वे आठ फरवरी के मतदान में हिस्सा लें और अपने ‘अधिकार का इस्तेमाल करते हुए नाइंसाफी का बदला लें।
Check Also
पाक सेना मुख्यालय पर हमले से जुड़े केस में इमरान ख़ान दोषी करार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानममंत्री इमरान खान की मुशिकलें कम होती नहीं दिख रही है …