“कोलकता रेप पीड़िता के अपराधियों को सज़ा दिलाने के लिए महिला कंांग्रेस ने कैडिल मार्च निकाला”

लखनऊ । करेन्ट मीडिया । कोलकाता के आरजी कर प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद निर्मम हत्या कर दी जाती है। खास बात यह है कि महिला डॉक्टर नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रात में सेमिनार हॉल में रेस्ट करने गई और सुबह उसकी अर्धनग्न लाश मिली।
कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है और उसी डॉक्टर के साथ इतना घृणित अपराध किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस जघन्य कांड की घोर निंदा करती है एवं अपराधियों के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है।

मृत डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए तथा दोषियों के प्रति अपना विरोध जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष डॉ0 रिचा कौशिक एवं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में आज राजधानी लखनऊ के शहीद स्मारक पर चिकित्सकों एवं महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
कैंडल मार्च में चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ0 जियाराम वर्मा, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुशीला शर्मा, अनामिका यादव, शहाना सिद्दीकी, महताब जायसी, डॉ इकरा, डॉ शुभा, डॉ भास्कर, सिद्धी श्री, डॉ वंदना, शीला मिश्रा, तनवीर फातिमा, रूबीना रईस सहित उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ की महिलाएं शामिल रहीं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.